Dhanbad : धनबाद जिले के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत हीरापुर हरि मंदिर के समीप रोड पर गुरुवार की सुबह एक बंद कार्टून बरामद की गयी. जब लोगों ने बंद कार्टून को खोला तो देखा कि उसमें एक नवजात शव है. नवजात का शव मिलने से पूरे इलाके सनसनी फैल गयी.
इसे भी पढ़ें –CM के काफिले पर हमले के मुख्य आरोपी भैरव सिंह ने किया सरेंडर, भेजा गया न्यायिक हिरासत में
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
लोगों ने पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन में जुट गयी है. पुलिस ने नवजात के शव को पोस्टमार्टम के लिए एसएनममसीएच धनबाद भेज दिया.
इसे भी पढ़ें –अमेरिकी संसद में ट्रंप समर्थकों का उपद्रव, हिंसा में चार की मौत, वाशिंगटन में इमरजेंसी लागू
कार्टून में बंद मिला नवजात का शव
बता दें कि गुरूवार की सुबह जब लोगों ने हीरापुर हरी मंदिर रोड पर पहुंचे तो उन्होने देखा की कपड़े दुकान के पास एक कार्टून पड़ा हुआ है. जब लोगों ने उस कार्टून को खोला तो उसमें कपड़े से लपेटा हुआ नवजात दिखाई दिया. लोगों को लगा कि किसी ने अपना बच्चा यहां छोड़ गया है. जब लोगों ने नवजात की स्थिति देखी तो पता चला की नवजात की मौत हो गयी है. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. लोगों ने अंदेशा जताया कि कोई नवजात को कार्टून में बंद कर यहां छोड़ गया होगा. लेकिन कार्टून में बंद होने की वजह से नवजात का दम घुटा होगा और उसकी मौत हो गयी.
इसे भी पढ़ें –लापता हैं गढ़वा के DMO योगेंद्र बड़ाईक, DC ने सचिव से कहा – दूसरे की करायें पोस्टिंग
पुलिस कर रही मामले की जांच
पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गयी है . पुलिस ये पता लगा रही है कि ये बच्चा आखिर किसका है और यहां पर क्यों छोड़ गया है. अगर बच्चे की मौत के बाद परिजन उसे यहां छोड़ गये है तो वो यहां क्यों छोड़े. और अगर जीवित छोड़े गये है तो इसकी क्या वजह है.
इसे भी पढ़ें –भारत तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम, 21 यूनिकॉर्न कंपनी का वैल्यू 73.2 अरब डॉलर