Baghmara : झारखंड में कोरोना संक्रमण अपना पैर पसार चुका है. धनबाद जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या दिन प्रति दिन बढ़ रही है, जिससे जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग चिंतित है. इसीलिए कोरोना वैक्सीनेशन की रफ्तार और जांच को बढाया जा रहा है. परंतु इस आपदा में भी कुछ लोग अवसर तलाश ले रहे हैं. ऐसा ही नजारा जोगता स्वास्थ्य केंद्र कैम्पस के अंदर देखने में आया, जब कोरोना टीका रजिस्ट्रेशन के नाम पर एक व्यक्ति उगाही करते दिखा. स्थानीय लोगों ने उसका वीडियो बना लिया है.
स्वास्थ्य केंद्र में पहली , दूसरी डोज के साथ बूस्टर डोज दी जा रही है. स्वास्थ्य केंद्र परिसर में एक व्यक्ति रजिस्ट्रेशन के नाम पर कुर्सी-टेबल लगा कर बैठा था और प्रत्येक व्यक्ति से 20 — 20 रुपये वसूल रहा था. इसकी सूचना मिलने पर स्वास्थ्य केंद्र की डाक्टर मंजू कुमारी ने उस व्यक्ति को भगाया. सवाल उठता है कि उस व्यक्ति के पास हरे रंग वाला रजिस्ट्रेशन कागज कहां से आया. क्योंकि हरे रंग का रजिस्ट्रेशन कागज स्वास्थ्य कर्मी के पास केवल होना चाहिए. इस मामले में स्वास्थ्य केंद्र की डॉक्टर मंजू कुमारी से सवाल किया गया तो कोई जवाब नहीं दे पाई.
यह भी पढ़ें : धनबाद : कोरोना काल में कार्यालय आने से बच रहे निगम के अधिकारी
[wpse_comments_template]