Nirsa Bazar : निरसा के बेनागड़िया स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के पीटी टीचर के कहने पर सीनियर क्लास के छात्रों द्वारा 8वीं के छात्र पीयूष रजक व यश कुमार की बुरी तरह पिटाई का मामला प्रकाश में आया है. घटना गुरुवार रात करीब 9 बजे से 12 बजे के बीच की बताई जाती है. इससे जूनियर बच्चों में डर का माहौल है. घटना की जानकारी मिलने पर पीड़ित छात्रों के अभिभावकों ने शुक्रवार को विद्यालय पहुंचकर जमकर बबाल किया. प्राचार्य से मिलकर दोषी छात्रों व पीटी टीचर शिवम निशांत को निलंबित करने की मांग की. अभिभावकों का कहना था कि स्कूल प्रशासन की अनदेखी व सीनियर क्लास के बच्चे के साथ पीटी शिक्षक की सांठ-गांठ से यह घटना हुई है. उन्होंने आरोप लगाया कि पीटी टीचर के कहने पर 8वीं कक्षा में पढ़ रहे पीयूष रजक, यश कुमार, केदारनाथ, अभय साव, नमन कुमार, गौतम कुमार, राज मुर्मू व रियाज अंसारी को 11वीं के छात्र अपने कमरे में ले गए पीयूष रजक व यश कुमार पिटाई की. वहां मौजूद पीटी टीचर शिवम निशांत पीड़ित बच्चों के साथ गाली-गलौज कर रहे थे. पिटाई से छात्र पीयूष रजक को उल्टी आने लगी, लेकिन न तो पीटी टीचर को दया आई, न ही सीनियर क्लास के बच्चे को. पीड़ित दोनों बच्चों को गर्दन, हाथ व गाल में चोट के निशान साफ दिखाई दे रहे थे.
पीड़ित पीयूष रजक व यश कुमार का कहना है कि गुरुवार की रात खराब पड़ी ट्यूबलाइट टूट गई. इस पर 11वीं के दो छात्रों ने उनके साथ मारपीट की. इसके बाद कहा कि दोनों को पीटी सर बुला रहे हैं. वहां जाने पर पीटी सर ने भी पिटाई की और गंदी गालियां दी. इधर, अभिभावकों के हंगामे के दौरान सीनियर छात्र भी उग्र हो गए. सूचना पर निरसा थाना पुलिस स्कूल पहुंची. आरोप है कि पुलिस व शिक्षकों की मौजूदगी में सीनियर छात्रों व जूनियर क्लास के बच्चों के अभिभावकों के बीच हाथापाई शुरू हो गई. खबर संकलन करने गए पत्रकारों से भी शिक्षक उलझ पड़े.
यह भी पढ़ें : बिजली अलर्ट : 28 व 29 सितंबर को 4 घंटे रहेगा पावर कट, जानें वजह
Leave a Reply