Dhanbad : डीडीसी शशि प्रकाश सिंह ने सभी पदाधिकारी एवं कर्मचारी को कार्यक्रम को केवल रूटीन के रूप में नहीं, बल्कि पूरीलगन और तन्मयता के साथ क्रियान्वयन करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बरतने पर चिह्नित व्यक्ति के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने विद्यालय में निर्धारित मापदंड के अनुरूप कार्यक्रमों को लागू करने व कार्यक्रम की गुणवत्ता और उसको संचालित करने के लिए बेहतरीन प्लानिंग करने का निर्देश दिया. बैठक में उन्होंने सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों को प्रखंड में वैसे शिक्षकों की पहचान करने का निर्देश दिया, जो निर्धारित अवधि के अतिरिक्त अपनी सेवा स्पेशल क्लास चलाने या कठिन विषय को हल करने के लिए देने को इच्छुक हैं. डीडीसी शशि प्रकाश सिंह ने मंगलवार 15 मार्च को डीआरडीए के सभागार में शिक्षा विभाग की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान उन्होंने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय एवं झारखंड आवासीय विद्यालय की भौतिक स्थिति से संबंधित आंकड़ा प्राप्त कर आवश्यकता का आकलन कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने, सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी तथा प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी को जिले में संचालित वैक्सीनेशन ड्राइव में विद्यालयवार आंकड़ा तैयार करने और भिन्न-भिन्न आयु वर्ग के बच्चों का शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. डीडीसी ने मुख्यमंत्री छात्रवृति योजना व पोशाक आदि के लिए निर्धारित राशि छात्रों के बैंक खाते में अविलंब निर्गत करने तथा जिनका बैंक अकाउंट नहीं खुला है, उनके लिए संबंधित विद्यालय के शिक्षक, विद्यालय प्रबंध समिति, माता-पिता बैंक के साथ बैठक कर छात्रों का बैंक अकाउंट खुलवाने का निर्देश दिया. उन्होंने सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों को सेवा नियमावली का अध्ययन कर हर माह कम से कम 30 विद्यालयों का निरीक्षण करने, सभी विद्यालयों में बालक एवं बालिका शौचालय की समीक्षा करने, निर्माणाधीन विद्यालय की प्रगति से संबंधित प्रखंड वार आंकड़े उपलब्ध कराने सहित अन्य निर्देश दिए. बैठक में उप विकास आयुक्त शशि प्रकाश सिंह, जिला शिक्षा अधीक्षक इंद्र भूषण सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रबला खेस, क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी, समग्र शिक्षा अभियान के पदाधिकारी एवं कर्मी, सभी प्रखंड के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी एवं प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मौजूद थे. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-the-kashmir-file-should-be-tax-free-in-jharkhand-too-raj-sinha/">धनबाद
: झारखंड में भी टैक्स फ्री हो द कश्मीर फाइल : राज सिन्हा [wpse_comments_template]

धनबाद : बीईओ को हर माह 30 विद्यालयों का निरीक्षण करने का निर्देश
