राज्यपाल के प्रतिनिधि पर लगाए आरोप, कहा सिडिंकेट की बैठक के बहाने चलाने आए थे राजनीतिक एजेंडा
Dhanbad : एचआरडी के लिखित आदेश मिलने तक बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय में इंटरमीडिएट की पढ़ाई शुरू नहीं होगी. यह घोषणा कुलपति प्रो डॉ शुकदेव भोई ने विवि परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता में की. बता दें कि एक दिन पूर्व बीबीएमकेयू के सिडिंकेट की बैठक में राज्यपाल के मनोनीत सदस्य डॉ राजीव कुमार ने इंटरमीडिएट की पढ़ाई को लेकर सवाल उठाया था. बैठक हंगामेदार रही थी. कहा कि प्रो राजीव ने सिडिंकेट की बैठक में राजनीतिक एजेंडा चलाया. बार-बार अपना परिचय एक बड़े विपक्षी पाटी के कार्यकर्ता के रूप में दिया. साथ ही वर्तमान सरकार के एक मंत्री को अपना भाई भी बताया. कुलपति ने बताया कि डॉ राजीव खुद को राज्यपाल का प्रतिनिधि बताते हैँ, लेकिन वह सिडिंकेट में राज्यपाल द्वारा मनोनीत सदस्य मात्र हैं.
प्रो राजीव के आरोपों पर दी सफाई
कुलपति ने डॉ राजीव द्वारा लगाए आरोप पर सफाई देते हुए कहा कि विवि को फाइनेंशियल पावर है कि वह जरूरत पड़ने पर आउटसोर्स पर कर्मचारी बहाल कर सकता है. साथ ही एक वर्ष तक सीनेट की बैठक नहीं होने व सदस्यों के मनोनयन का कार्य पूरा नहीं होने के सवाल पर कहा कि विधायक प्रतिनिधियों का नाम फरवरी में ही सरकार की ओर से भेजा गया था, लेकिन उन्हें यह लिस्ट अगस्त माह में मिली है. साथ ही मेरिट के आधार पर छात्र व वरीयता के आधार पर शिक्षक और शिक्षकेतर प्रतिनिधियों का नाम पूर्व में ही एचआरडी को भेजा था. लेकिन अब तक मंतव्य नहीं आया है.
प्रेस वार्ता में गिनाई विवि की उपलब्धियां
कुलपति ने ढ़ाई घंटे तक चली प्रेस वार्ता में विवि की उपलब्धियां भी गिनाई, जिनमें कम स्टाफ व शिक्षकों के भरोसे विवि को राज्य स्तर पर सबसे अच्छा बनाने का दावा किया. कहा कि यहां एक पैसे का गबन नहीं हुआ है. शिक्षण कार्य को सुदृढ़ बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. पढ़ाई, परीक्षा, रिजल्ट को अपडेट किया. प्रेस वार्ता में डीएसडब्ल्यू डॉ एसके सिन्हा और एके माजी भी मौजूद थे.