एसीसी गेट पर मजदूर और ग्रामीण घंटों आमने-सामने रहे
Sindri : सिंदरी स्थित एसीसी सिमेंट फैक्ट्री में छंटनीग्रस्त 20 मजदूरों को वापस लेने सहित 5 सूत्री मांगों को लेकर झारखंडी भाषा खतियानी संघर्ष समिति के बैनर तले ग्रामीणों ने दूसरे दिन शुक्रवार को भी एसीसी सिमेंट फैक्ट्री के चारों गेट को जाम रखा. इस दौरान फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर और ग्रामीण घंटों आमने-सामने घंटों खड़े रहे. जिला प्रशासन की मध्यस्थता पर एसीसी प्रबंधन और आंदोलनकारियों के बीच सिंदरी थाना सभागार में वार्ता हुई. प्रबंधन ने दो महीने का समय मांगा. सहमति के बाद जेबीकेएसएस ने देर शाम गेट जाम समाप्त कर दिया.
धनबाद के सिटी एसपी अजीत कुमार और एसडीओ उदय रजक की मौजूदगी में एसीसी प्रबंधन और झारखंडी भाषा खतियानी संघर्ष समिति के सदस्यों के बीच त्रिपक्षीय वार्ता सफल रही. वार्ता के बाद सिटी एसपी ने बताया कि प्रबंधन ने पांच सूत्री मांगों को दो महीने में हल करने का समय मांगा है. इस पर जेबीकेएसएस ने अनिश्चितकालीन चक्का जाम हटा लिया.
वार्ता के बाद जेबीकेएसएस के सदस्य आशीष महतो ने बताया कि प्रबंधन दो महीने में सकारात्मक पहल नहीं करता है, तो दोबारा चक्का जाम किया जाएगा. आंदोलन के दूसरे दिन एसीसी प्रबंधन ने बलपूर्वक सिमेंट कर्मचारियों को कारखाने मे प्रवेश कराना चाहा. लगभग 200 सिमेंट कर्मचारी इकट्ठा भी हुए. परंतु ग्रामीणों को इसकी भनक लग गई और तनावपूर्ण माहौल बन गया. ग्रामीणों ने रास्ता रोक दिया. टकराव को देखते हुए सिंदरी एसडीपीओ अभिषेक कुमार के नेतृत्व में जवानों ने स्थिति संभाली. त्रिपक्षीय वार्ता में एसडीपीओ सिंदरी अभिषेक कुमार, सिंदरी थाना प्रभारी प्रभात कुमार सिंह, एसीसी एच आर हेड एमरीन इकबाल, एसीसी सुरक्षा पदाधिकारी, जेबीकेएसएस केन्द्रीय सदस्य आशीष महतो, परवेश महतो, राजेश महतो, रजनीकांत महतो, युद्धिष्ठिर महतो, गौतम महतो, जितेंद्र महतो, गणेश महतो आदि शामिल थे.
यह भी पढ़ें : धनबाद : 5.83 लाख पेंशनरों का फिर से पीपीओ के लिए तैयार होगा डाटा
[wpse_comments_template]