धनबाद-एलेप्पी, पटना-रांची जनशताब्दी b गुवाहाटी-रांची एक्सप्रेस बरकाकाना होकर चलेगी
Dhanbad : दक्षिण पूर्व रेलवे कोलकाता जोन के आद्रा रेल मंडल में बोकारो स्टील सिटी स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) के कार्य को लेकर 24 सितंबर को धनबाद-रांची रेलखंड के बीच रेल सेवाएं प्रभावित रहेंगी. रेलवे सूत्रों के अनुसार धनबाद से खुलने और यहां से होकर गुजरनेवाली तीन ट्रेनें रद्द और तीन का मार्ग परिवर्तन किया गया है. रद्द \ट्रेनों में अप-डाउन धनबाद-झाड़ग्राम-धनबाद, वर्दमान-हटिया-वर्दमान और दुमका-रांची-दुमका एक्सप्रेस शामिल है. चंद्रपुरा-बोकारो स्टील सिटी-मुरी के बजाय चंद्रपुरा-बरकाकाना-मुरी होकर चलनेवाली तीन अन्य ट्रेनें हैं, जिसमें धनबाद-एलेप्पी, पटना-रांची जनशताब्दी और गुवाहाटी-रांची स्पेशल एक्सप्रेस शामिल है. जो ट्रेनें डायवर्ट होकर चnsxगी, उसमें बोकारो के यात्रियों को परेशानी होगी. यात्रियों को चंद्रपुरा या मुरी जाकर ट्रेन पकड़ना होगा.
2 से 10 अक्टूबर तक एलेप्पी एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तित
दक्षिण मध्य रेलवे में विजयवाड़ा रेल मंडल के बापटला स्टेशन पर तीसरी लाइन के कार्य के कारण 13351 अप धनबाद-एलेप्पी एक्सप्रेस के मार्ग में परिवर्तन किया गया है. यह ट्रेन 2 से 10 अक्टूबर तक निदादावोलु-भीमावरम टाउन-गुड़ीवादा-विजयवाड़ा होते हुए एलेप्पी को जाएगी। ट्रेन 9 दिनों तक टाडेपल्लीगुडम और इलुरू स्टेशन नहीं जाएगी. इन दोनों स्टेशन पर उतरने वाले या यहां से सवार होनेवाले यात्रियों को निदादावोलु या विजयवाड़ा स्टेशन का इस्तेमाल करना होगा.
[wpse_comments_template]