Jharia : झरिया (Jharia) घनुडीह ओपी क्षेत्र के मोहरीबांध लालटेन गंज फुटबॉल मैदान के समीप बुधवार 22 मार्च की देर रात झरिया अंचलाधिकारी परमेश कुशवाहा और घनुडीह थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने छापेमारी की व भारी मात्रा में अवैध कोयला जब्त किया. जब्ती की सूचना बीसीसीएल के अधिकारियों और सीआईएसएफ को भी दी गई. झरिया अंचलाधिकारी ने बताया कि घनुडीह में भारी मात्रा में अवैध कोयले के भंडारण की सूचना मिली थी. उन्होंने बताया कि छापेमारी में लगभग चार से पांच ट्रकों में भरा कोयला जब्त किया गया है. जांच के बाद जब्त कोयला का सही वजन पता लगाया जाएगा.

उन्होंने बताया कि वाहनों को आता देख कोयला तस्कर फरार हो गए. हालांकि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी. किसी भी कोयला तस्कर को बख्शा नहीं जाएगा. घनुडीह थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि जब्त कोयले का वजन लगभग 70 से 80 टन है. मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. सूत्रों की मानें तो स्थानीय लोगों की साठगांठ से कोयले का अवैध कारोबार चल रहा था. छापेमारी से कोयला चोरों में हड़कंप मचा हुआ है.
ऊहापोह में बीसीसीएल के अधिकारी
छापेमारी के दौरान बीसीसीएल एरिया 9 और 10 के आधिकारी को सूचना दी गई. मगर अधिकारी अपना क्षेत्र नहीं होने का हवाला देते हुए एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए पल्ला झाड़ते दिखाई दिए. जब्त कोयला के उठाव के लिए पेलोडर व हाइवा वाहन की मांग की गई. सीआईएसएफ को भी सूचना दी गई, लेकिन न एरिया 9 के बीसीसीएल अधिकारी सही समय पर नहीं पहुंचे और न ही सीआईएसएफ के आधिकारी. लगभग दो घंटे बाद भी जब कोई आधिकारी नहीं पहुंचा तो झरिया अंचलाधिकारी ने घनुडीह ओपी प्रभारी मुकेश कुमार सिंह को जब्त कोयला सुपुर्द कर दिया व चले गए. लगभग रात 11:30 बजे सीआईएसएफ इंस्पेक्टर महाबीर सिंह दलबल के साथ घटना स्थल पहुंचे व कोयला उठाव का कार्य शुरू किया, जो देर रात तक जारी रहा.