Dhanbad : झारखंडी भाषा संघर्ष समिति के युवाओं ने गुरुवार 24 मार्च को बीबीएमकेयू का घेराव किया. बता दें कि इसके पहले 23 मार्च बुधवार को विवि के स्थापना दिवस समारोह में बिनोद बिहारी महतो को दरकिनार किया गया था, जिसे झारखंडी अस्मिता से जुड़े लोगों ने गलत बताया और झारखंड आंदोलन के जन्मदाता का अपमान कह कर कठोर आपत्ति दर्ज कराई. कहा कि झारखंड में आदिवासी मूलवासी का अपमान झारखंड युवा नहीं सह सकते. विनोद बाबू कोई नाम नहीं सोच थे. उन्होंने लगभग 40 से अधिक स्कूल कॉलेजों का निर्माण कराया. ऐसे व्यक्ति का अपमान सहनीय नहीं है.
झारखंडी भाषा संघर्ष समिति के अजीत महतो ने कहा कि जल्द से जल्द ऐसे दोषी व्यक्तियों को कॉलेज प्रशासन सस्पेंड करे, वरना झारखंडी आदिवासी मूलवासी विश्वविद्यालय को अनिश्चितकालीन के लिए जाम कर देंगे. झारखंड में विनोद बाबू और बिरसा मुंडा का अपमान इससे पहले भी किया गया था. यूनिवर्सिटी का निर्माण ही यहां के आदिवासियों और मूलवासी के विकास के लिए हुआ था. विरोध कर रहे युवाओ को विवि ने आश्वासन दिया है कि जांच कमेटी बना दी गई है. रिपोर्ट का इंतजार कीजिए. भेलाटांड़ परिसर में विनोद बाबू की प्रतिमा लगाई जा रही है. इस मौके पर झारखंडी भाषा संघर्ष समिति के अजित महतो, लालू महतो, दिनेश महतो, मनोहर महतो, राजा दास, राहुल महतो, रंजीत महतो, किशोर महतो, दिलीप महतो, मनोज महतो, मोहित महतो,सैकड़ों के युवा मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : धनबाद : मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा शुरू
[wpse_comments_template]