Search

धनबाद : विश्व शांति के लिए भारत भ्रमण पर निकले कृष्ण दास महतो पहुंचे निरसा

22 दिसम्बर 2022 को की थी शुरुआत, गंगासागर में डूबकी लगाकर करेंगे समापन
Nirsa : पदयात्रा कर भारत भ्रमण पर निकले पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले के कोटशिला के छोटे से गांव उडूसलाम के रहने वाले कृष्ण दास महतो सोमवार 21 अगस्त को निरसा पहुंचे. कृष्ण दास ने बताया कि वह पुरुलिया जिले के कोटशीला से 22 दिसम्बर 2022 को भारत भ्रमण के लिए निकले. इस दौरान गंगा सागर, मेदनीपुर, उड़ीसा में बालेश्वर धाम, कोणार्क मंदिर, जगन्नाथ पुरी होते हुए आंध्रप्रदेश के नरसिम्हा अवतार मंदिर, विशाखापट्टनम रामसेतु रामेश्वरम से कन्याकुमारी केरल, कर्नाटक, गोवा, महाराष्ट्र, गुजरात के द्वारिका, हिडम्बा  मंदिर होते राजस्थान, हरियाणा, उतराखंड के हरिद्वार, उत्तरप्रदेश के रामजन्म भूमि अयोध्या, काशी विश्वनाथ के दरबार होते हुए बिहार के गया के रास्ते झारखंड के धनबाद जिले के निरसा पहुंचे. गंगासागर में डुबकी लगाकर समस्त विश्व के कल्याण की मनोकामना के साथ यात्रा समाप्त करेंगे. कृष्ण दास ने कहा कि आज विश्व स्तर पर कई चुनौतियां हैं. कृष्ण दास ने बताया कि उन्होंने 35 वर्ष पूर्व मथुरा राधाकुंड के पाना किशोर दास से दीक्षा ली है. सारा परिवार वैष्ण्व है. पिता जद्दू महतो, पत्नी मुतुका महतो व एक पुत्री 12 वर्षीय राधिका कुमारी है. यह">https://lagatar.in/dhanbad-district-fisheries-officer-inspected-the-cages-made-in-maithon-and-panchet-dam/">यह

भी पढ़ें : धनबाद : जिला मत्स्य पदाधिकारी ने मैथन व पंचेत डैम में बने केजों का किया निरीक्षण [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp