Dhanbad: भू-माफिया गैरआबाद खाता की गोचर भूमि पर पेड़- पौधों को काटकर तथा तालाब भर कर उसे बेच रहा है. स्थानीय प्रशासन सबकुछ जानते हुए भी अनजान बना हुआ है. सबकुछ खुलेआम हो रहा है. जल- जंगल- जमीन को बचाइए हुजूर. मंगलवार को उपायुक्त के समक्ष जियलगोड़ा से आए एक व्यक्ति यह बात रखी. मौका था डीसी के जनता दरबार का.
सिंदरी गौशाला से आए व्यक्ति ने कहा कि भू-माफिया उनकी जमीन की मापी नहीं करने दे रहा है. कोशिश करने पर जान से मारने की घमकी देता है. डीसी ने अधिकारियों से बात कर कार्यवाई का आदेश दिया.
लोगों की समस्याएं : चिरगोड़ा की महिला ने ससुराल वालों पर घर से बाहर निकालने का आरोप लगाया. एक भूमिहीन ने भूमि उपलब्ध कराने की मांग की. धोखाधड़ी कर पचास हजार रुपए लेने, छात्रवृत्ति दिलाने, ऑनलाइन लगान रसीद नहीं कटने, पेंशन नहीं मिलने, तालाब की भराई कर अतिक्रमण से संबंधित मामले भी जनता दरबार में आए .
Leave a Reply