Dhanbad : धनबाद (Dhanbad) बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय में एमबीबीएस फर्स्ट और सेकेंड प्रोफेशनल के साथ लॉ की 7वें सेमेस्टर को छोड़कर सभी परीक्षाएं 11 फरवरी से शुरू होंगी. बता दें कि बीए-एलएलबी सेमेस्टर-7 की परीक्षाएं 14 फरवरी से शुरू होगी. विवि के परीक्षा विभाग ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. परीक्षा विभाग ने रूटीन के साथ धनबाद और बोकारो के परीक्षा केंद्रों की सूची भी जारी कर दी है. विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर एडमिट कार्ड अपलोड करने की तैयारी चल रही है.

परीक्षा विभाग के अनुसार 8 फरवरी की रात तक एडमिड कार्ड वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा. नौ फरवरी से विद्यार्थी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. एमबीबीएस की परीक्षा के लिए एसएसएलएनटी महिला कॉलेज को सेंटर बनाया गया है. एलएलबी की बीए-एलएलबी आनर्स सेमेस्टर – वन, एलएलबी सेमेस्टर-5, बीए एलएलबी सेमेस्टर-5, बीए एलएलबी सेमेस्टर-7 की परीक्षा के लिए लॉ कालेज धनबाद का परीक्षा केंद्र कुमार बीएड कालेज राजगंज और आइएचके लॉ कालेज का परीक्षा केंद्र संध्याकालीन स्नातक कालेज चास को बनाया गया


