Search

धनबाद : तोपचांची में अधेड़ की दिनदहाड़े टांगी से मारकर हत्या, पत्नी घायल

कोर्ट से बेल मिलने के बाद कतरास जाने की तैयारी में था भोला दास

Topchanchi : तोपचांची थाना क्षेत्र के खरनी गांव निवासी भोला दास (50 वर्ष) की मंगलवार की दोपहर टांगी से मारकर हत्या कर दी गई. घटना में भोला दास की पत्नी गंभीर रूप से घायल है. मृतक भोला दास के पुत्र हीरा दास ने बताया कि धनबाद कोर्ट से 307 मामले में बेल मिलने के बाद पिता घर लोटे थे. इसके बाद बाइक से कतरास जाने की तैयारी कर रहे थे. तभी अचानक गांव का दीन दयाल अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ पहुंचा और मेरे परिवार पर टांगी से हमला कर दिया. पिता की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि मां कामनी देवी को गंभीर चोट आई है. मां के हाथ, मुंह व शरीर के अन्य हिस्सों में गहरी चोटें आई हैं. बेटे ने बताया कि पानी को लेकर दीनदयाल के परिवार के कुछ दिन पहले नोक-झोंक हुई थी. उस समय उनलोगों ने सरकारी योजना का पाइप भी क्षतिग्रस्त कर दिया था. मृतक की मां बासमती देवी ने कहा कि पानी के चक्कर में मेरे बेटे को गांव के कुछ लोगों ने साजिश के तहत मौत के घाट उतरवा दिया. सूचना मिलते ही तोपचांची थाना पुलिस शव मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया. भोला दास के परिजनों के बयान पर तोपचांची थाना में हत्या का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस  आरोपी दीनदयाल के घर से एक महिला व एक लड़की को पकड़कर थाना ले आई है, जबकि दीनदयाल, उसका बेटा व परिवार के अन्य सदस्य फरार है. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त टांगी को जब्त कर लिया है. थाना प्रभारी संजय कुमार ने कहा कि दोषियों पर कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी. यह भी पढ़ें : साहिबगंज">https://lagatar.in/sahibganj-girl-dies-as-auto-overturns-20-wedding-guests-injured/">साहिबगंज

: ऑटो पलटने से बच्ची की मौत, 20 बाराती घायल
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp