Dhanbad : झरिया थाना क्षेत्र के मेन रोड स्थित झरिया बाजार में गुरुवार 24 फरवरी की दोपहर को पाथरडीह परघाबाद की एक महिला का पर्स चोरी कर रहे नाबालिग को लोगो ने बंधक बना लिया. महिला ने बताया कि वह अपने बेटे के साथ झरिया बाजार खरीदारी करने आई थी. इसी दौरान उसे एहसास हुआ कि उनके थैले पर किसी ने ब्लेड चलाया है. देखा कि थैला में रखा पर्स गायब है. तभी महिला ने पास से ही एक बच्चे को बहुत तेजी से दौड़कर भागते देखा. महिला भी उस बच्चे के पीछे दौड़ी और चोर चोर चिल्लाई.
महिला की आवाज सुन स्थानीय लोगों ने बच्चे को दौड़ कर पकड़ा और एक खंभे से बांध दिया. इस दौरान काफी संख्या में लोग जुट गए. पीड़ित महिला ने बताया कि उसके पर्स में लगभग दो हजार रुपये थे. लोगों ने नाबालिग से काफी पूछताछ की, लेकिन उसने मुंह नही खोला. सूचना पाकर झरिया पुलिस पहुंची और बच्चे को पकड़कर थाना ले गई. झरिया पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई.
यह भी पढ़ें : निरसा : सड़क दुर्घटना में मृत पिंटू भुइयां के परिजनों से मिली अपर्णा
[wpse_comments_template]