Dhanbad: रविवार को धनबाद विधायक राज सिन्हा कोरोना पॉजिटिव हो गए. उन्होंने इसकी जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट से जानकारी दी है. उन्होंने लिखा है कि रैपिड टेस्ट में पॉजिटिव आने के बाद खुद को आइसोलेट कर लिया हूँ. उन्होंने अपील की है कि जो भी लोग हाल के दिनों में मेरे सम्पर्क में आये हैं, कृपया अपनी जांच करा लें. इस बात की सूचना मिलने के बाद से धनबाद विधायक के समर्थक और शुभचिंतक चिंतित हो गये हैं. और विधायक के शीघ्र ठीक होने की कामना कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- Jharkhand">https://lagatar.in/jharkhand-news-evening-news-diary-18-april-rapidly-increasing-cases-in-bihar-40-thousand-active-cases-no-lockdown-in-jharkhand/51648/">Jharkhand
News | शाम की न्यूज डायरी – 18 April | बिहार में तेजी से बढ़ रहे मामले, 40 हजार एक्टिव केस | झारखंड में लॉकडाउन नहीं | औऱ भी 13 बड़ी खबरें व वीडियो
alt="" class="wp-image-51791"/>