Dhanbad: मंगलवार को धनबाद विधायक राज सिन्हा की RT-PCR रिपोर्ट निगेटिव हो गई. उन्होंने स्वयं इसकी जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट से दी है. उन्होंने लिखा है कि भगवान की कृपा गुरुदेव और आप सब के आशीर्वाद से मेरा RT-PCR रिपोर्ट निगेटिव हो गया है. दिल से आप सब का आभार व्यक्त करता हूं. बड़ों को प्रणाम कर रहा हूं. साथ ही साथ सभी चिकित्सकों को जिन्होंने समय समय पर उचित सलाह दी.
आपको बता दें कि भाजपा विधायक राज सिन्हा ने विगत 18 अप्रैल को रैपिड टेस्ट करवाया था. जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी. वहीं विधायक राज सिन्हा के कोरोना निगेटिव आने के बाद भाजपा नेताओं ने राहत की सांस ली है.