Search

धनबाद : नगर आयुक्त ने किया सिंदरी का दौरा, सड़क के पुनरोद्धार का आश्वासन

Sindri : धनबाद नगर निगम के नए नगर आयुक्त रविराज शर्मा ने बुधवार को बीआईटी सिंदरी, हर्ल खाद कारखाना सहित अन्य निर्माण कार्यों का जायजा लिया. उनके साथ सहायक नगर आयुक्त समेत पूरी टीम थी. नगर आयुक्त ने बीआईटी सिंदरी के निदेशक डॉ पंकज राय से मुलाकात की और संस्थान के प्लेटिनम जुबिली समारोह की तैयारी की जानकारी ली. इसके बाद हर्ल खाद कारखाना पहुंचे और कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट (हेड) सुरेश प्रमाणिक से मुलाकात की. हर्ल हेड के आग्रह पर नगर आयुक्त ने अटल चौक से वीर कुंवर सिंह चौक तक मुख्य सड़क के जल्द पुनरोद्धार का आश्वासन दिया. इस दौरान नगर आयुक्त ने झरिया-सिंदरी मुख्य मार्ग और गोशाला बाजार में सड़क किनारे मेसर्स दरोगा प्रधान कंस्ट्रक्शन कंपनी के नाली निर्माण कार्य का निरीक्षण भी किया. उन्होंने बीआईटी सिंदरी के मुख्य द्वार के समीप नाली निर्माण में बाधा बनीं दो दुकानों को 15 दिनों के अंदर हटाने का निर्देश दिया. कहा कि सिंदरी में सड़कों के किनारे हुए अतिक्रमण को जल्द हटाया जाएगा. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-workers-expressed-their-pain-said-if-they-do-not-get-coal-they-will-die-of-hunger/">धनबाद

: मजदूरों का छलका दर्द, कहा- कोयला नहीं मिला तो भूखों मर जायेंगे
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp