Search

धनबाद : सार्वजनिक उपक्रमों के निजीकरण के खिलाफ एकजुट आंदोलन की जरूरत- तपन सेन

बीसीकेयू की आक्रोश रैली में केंद्र सरकार व कोल इंडिया के खिलाफ भरी हुंकार

16 फरवरी की हड़ताल को सफल बनाने का आह्वान

Nirsa : एमडीओ मोड के नाम पर कोलियरियों को निजी मालिकों को सौंपने के विरोध में बीसीकेयू ने सोमवार को गोपीनाथपुर कोलियरी के सामने आक्रोश रैली व जनसभा का आयोजन किया. सभा को संबोधित करते हुए सीटू के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व सांसद तपन सेन ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार देश के तमाम सार्वजनिक उपक्रमों का निजीकरण कर रही है. कोल इंडिया में पहले शेयर बेचा गया, फिर कॉमर्शियल माइनिंग का कानून पास किया गया. अब कोलियरियों को बेचा जा रहा है. इसके खिलाफ सभी यूनियनों व संगठनों को एकजुट होकर आंदोलन  की जरूरत है. सीटू निजीकरण के खिलाफ पूरे देश में लड़ाई लड़ रही है. महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और जम्मू कश्मीर के बिजली मजदूरों ने निजीकरण के खिलाफ लड़ाई लड़ी, जिसके चलते सरकार को पीछे हटना पड़ा. कोयला मजदूर देश की धड़कन हैं. देश में 80%  बिजली उत्पादन थर्मल पावर प्लांट से ही होता है. कोयला मजदूर जिस दिन चाह लेंगे, दिल्ली की बत्ती गुल हो जाएगी. केंद्र की मजदूर विरोधी सरकार है कॉर्पोरेट घरानों के लिए काम कर रही है. उन्होंने 16 फरवरी की राष्ट्र व्यापी हड़ताल को सफल बनाने का आह्वान किया.

सरकारी संपत्ति की मची है लूट : अरूप चटर्जी

बीसीकेयू के महासचिव सह पूर्व विधायक अरूप चटर्जी ने कहा कि गोपीनाथपुर के नाम पर श्यामपुर ए और फ़टका तीन कोलियरियों को मात्र 16 करोड़ रुपए में 25 साल के लिए निजी मालिकों को सौंप दिया गया है. इसमें कोल इंडिया को मात्र 4.55% ही कोयला बिक्री का भुगतान होगा. यह सरकारी संपत्ति की लूट है. यह लड़ाई की शुरुआत है आगे हमें लड़ने के लिए तैयार रहना होगा. सीएमएसआई के महासचिव पूर्व सांसद वंश गोपाल चौधरी ने कहा कि मजदूरों के सामने कोयला उद्योग को बचाने की चुनौती है. मजदूरों के अधिकारों पर लगातार हमले हो रहे हैं. इसके लिए सभी को संगठित होने की जरूरत है. सभा की अध्यक्षता यूनियन के केंद्रीय सचिव आगम राम, जबिक संचालन कार्तिक दत्ता ने किया. सभा को सुंदरलाल महतो, हरिप्रसाद पप्पू, निताई महतो, मानस चटर्जी, जेके झा, जगदीश रवानी, आनंदमय पाल ने संबोधित किया. मौके पर मुखिया रीता देवी, प्रखंड प्रमुख आशा दास, अजय पासवान मुखिया, जिला परिषद प्रतिनिधि विश्वनाथ दास  आदि उपस्थित थे. यह भी पढ़ें : कैबिनेट">https://lagatar.in/25-proposals-approved-in-cabinet-meeting-know-what-all//">कैबिनेट

की बैठक में 25 प्रस्तावों पर लगी मुहर, डिप्लोमा और इंजीनियरिंग के लिए छात्राओं को मिलेगी राशि
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp