Dhanbad : सिंदरी में बिजली संकट गहरा गया है. तीन दिनों से बिजली नदारद है. भीषण गर्मी में घंटों बिजली गुल रहने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है. समस्या के निराकरण को लेकर सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो की पत्नी तारा देवी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को JBVNL के जीएम अशोक कुमार सिन्हा से मिला और वार्ता की. तारा देवी ने जीएम को बताया कि विगत तीन दिनों से सिंदरी क्षेत्र में अंधकार छाया है. उन्होंने जीएम से इलाके के सभी जर्जर तार बदलने व लो वोल्टेज की समस्या को दूर कर निर्बाध रूप से बिजली आपूर्ति करने की मांग की. जीएम ने एक सप्ताह के भीतर समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया. साथ ही बिजली व्यवस्था में व्यापक सुधार के लिए एक माह का समय मांगा. कहा कि क्षेत्र में निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए हर्ल में बने नए सब स्टेशन को पावरग्रिड से जोड़ने का काम चल रहा है. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-workers-protested-due-to-non-lifting-of-coal/">धनबाद
: कोयला का उठाव नहीं होने से परेशान मजदूरों ने किया प्रदर्शन [wpse_comments_template]

धनबाद : सिंदरी में 3 दिनों से बिजली नहीं, विधायक की पत्नी ने जीएम से की मुलाकात
