Search

धनबाद पुराना बाजार चैंबर ने लगाया निःशुल्क वैक्सीनेशन शिविर

Dhanbad: धनबाद के पुराना बाजार चैंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से गुरुवार को निःशुल्क कोविड वैक्सीनेशन शिविर लगाया है. जिसमें 100 से अधिक लोगों को टीका देने का लक्ष्य रखा गया है. कोविड़ के बढ़ते लहर को देखते हुए निःशुल्क टीकाकरण शिविर लगाया गया है. अधिक से अधिक लोग वैक्सीन लें और लोगों में वैक्सीनेशन को लेकर जागरूकता बढ़े. जिस तरह से देश में कोरोना की दूसरी लहर काफी तेजी से बढ़ रही है. इसे लेकर लोगों मैं वैक्सीनेशन को लेकर जागरूक होना अति आवश्यक है. सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन को भी अपनाना बहुत जरूरी है. ऐसे में पुराना बाजार चैंबर की पहल सराहनीय है.

चैंबर सचिव ने क्या कहा

वहीं इस वैक्सीनेशन शिविर को लेकर पुराना बाजार चैंबर के सचिव श्रीकांत अग्रवाल ने कहा कि सिर्फ 1 घंटे में 25 लोगों को वैक्सीन दिया जा चुका है. गुरुवार को 100 लोगों को वैक्सीन देने का लक्ष्य रखा गया है. जो लोग गुरुवार को वैक्सीन नहीं ले सकेंगे उन्हें शुक्रवार को वेक्सीन दिया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा की धनबाद जिले में पहला निःशुल्क वैक्सीनेशन शिविर लगाया गया है. इससे लोगों में जागरूकता बढ़ेगी और दूसरे संस्था के लोग भी निःशुल्क वैक्सीनेशन शिविर लगाएंगे जिससे अधिक से अधिक लोग टीका ले सकेंगे. https://english.lagatar.in/ranchi-grandpa-used-to-abuse-mother-angry-teenager-killed-with-a-hammer/44355/

  https://english.lagatar.in/chief-minister-directive-in-police-lathicharge-case-dhanbad-sindri-sdpo-will-investigate-action-will-be-taken/44359/

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp