Dhanbad : देश के मेडिकल कॉलेजों में नामांकन के लिए नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) की प्रवेश परीक्षा 7 मई को है. परीक्षा में अब मात्र 11 दिन शेष हैं. सफलता प्राप्त करने के लिए विद्यार्थियों को 11 दिनों में रणनीतिक (स्ट्रैटेजिक) तैयारी की जरूरत है. यह बातें जाने-माने कोचिंग संस्थान गोल, धनबाद के केंद्र निदेशक संजय आनंद ने कहीं. बताया कि विद्यार्थी उचित मार्गदर्शन में अंतिम समय का सदुपयोग करें, ताकि अपने ज्ञान, ऊर्जा व क्षमता का इस्तेमाल कर बेहतर रैंक प्राप्त कर सकें. उन्होंने विद्यार्थियों को फिजिक्स, केमिस्ट्री बायोलॉजी तीनों विषयों के महत्वपूर्ण चैप्टर्स को प्राथमिकता के आधार पर दोहराने, नए टॉपिक्स को पढ़ने से बचने, जिन चैप्टर्स से अधिक प्रश्न पूछे जाते हैं उनका रिवीजन करने, प्रतिदिन नीट पैटर्न का एक टेस्ट पेपर सॉल्व करने की सलाह दी.
उन्होंने महत्वपूर्ण कॉन्सेप्ट या मेमोरी बेस्ड पार्ट, डाउट क्लीयरिंग पॉइंट्स का नोट्स बनाकर उसे रिवाइज करने, न्यू पैटर्न पर आधारित प्रश्नपत्र व टेस्ट सीरीज को हल करने की सलाह दी. नेगेटिव मार्किंग से बचने और समय सीमा का ध्यान रखने, सभी प्रश्नों को कम-से-कम दो राउंड में सॉल्व करने की सलाह दी. इनऑर्गेनिक, ऑर्गेनिक केमेस्ट्री, बायोलॉजी के मेमोरी बेस्ड पार्ट की तैयारी एनसीईआरटी की किताबों से करें और हाईलाइट किए गए मुख्य बिंदु का रिवीजन जरूर करें. विद्यार्थियों को सलाह दी कि अंतिम समय में डिस्कशन में समय बरबाद ना करें. इसकी जगह रि-कालिंग प्रोसेस से थिंकिंग स्किल को डिवेलप करें. अंतिम समय में नेगेटिव चीजों से दूर रहकर अपने मेंटर से संपर्क बनाए रहने की सलाह दी. कहा कि विद्यार्थी अंतिम समय में इन बातों का ध्यान रखते हैं तो वह अच्छे रैंकर हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें : धनबाद : विश्व मलेरिया दिवस पर तोपचांची में 275 लोगों को बांटी गई मच्छरदानी
Leave a Reply