Search

धनबाद : चैती नवरात्र के पहले दिन दुहाटांड़ से निकाली गई ध्वज पद यात्रा

Dhanbad : धनबाद (Dhanbad) चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर दुहाटांड़ वन काली मंदिर के समीप श्री श्री मां भगवती कमेटी की ओर से ध्वज पदयात्रा निकाली गई. ध्वज पदयात्रा के आगे आगे बैंड बाजे के साथ झूमते गाते श्रद्धालु ने हाथ में ध्वजा पताका लहराते हुए व जय माता दी के जयकारे लगाते चल रहे थे. कमेटी के सदस्य शंकर शर्मा ने बताया कि चैत्र नवरात्रि के अवसर पर बुधवार 22 मार्च को दुहाटांड़ कॉलोनी वासियों ने पूरा सहयोग किया है. सभी के सहयोग से ध्वज पदयात्रा निकाली गई है. ध्वज पदयात्रा सहजानंद, बरमसिया, गजुआटांड, हरिनारायण कॉलोनी होते हुए वापस श्री श्री भगवती कमेटी प्रांगण में पहुंची. दिन में पूरे विधि विधान के साथ पूजा-अर्चना की गई. संध्या में माता रानी के जागरण का भी आयोजन किया गया है. नवरात्र के पहले दिन आज माता शैलपुत्री का पूजन हो रहा है. इस अवसर पर दूहाटांड़ वासी पूजा-अर्चना में सहयोग कर रहे हैं. कमेटी के संरक्षक अजय कुमार ठाकुर, भागीरथ दास, टिंकू कुमार, आदि लोगों का सराहनीय योगदान रहा. [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp