Dhanbad : धनबाद (Dhanbad) बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय को विश्व स्तरीय बनाने की राह पर ले जाने के लिए कुलपति प्रो शुकदेव भोई संकल्पित हैं. विवि के छठे स्थापना दिवस समारोह में उन्होंने संकल्प को दुहराते हुए कहा कि पहली कड़ी के रूप में विवि को ए-प्लस ग्रेडिंग दिलाना उनका लक्ष्य है. इसके लिए आधारभूत संरचना काफी नहीं है. शिक्षकों को भी अपनी उपयोगिता साबित करनी होगी. शिक्षक प्रतिवर्ष दो रिसर्च पेपर प्रस्तुत करें. दो नेशनल सेमिनार में भाग लेना भी सुनिश्चित करें. इससे अच्छी नैक ग्रेडिंग में मदद मिलेगी. कुलपति ने कहा कि पीजी विभाग 20 विद्यार्थियों को गोद लेगा और उन्हें शिक्षण के साथ मूलभूत जरूरत की सभी सामग्री उपलब्ध कराएगा. यहां विद्यार्थियों को केवल डिग्री देने से अधिक उसके भविष्य संवारने पर ध्यान दिया जाएगा.
आर्थिक तंगी से गुजर रहा विश्वविद्यालय
कुलपति ने स्वीकार किया कि विश्वविद्यालय आर्थिक तंगी से गुजर रहा है. विश्वविद्यालय की जरूरतों, शिफ्टिंग के प्रोसेस, स्थापना दिवस के कार्यक्रम आदि के लिए उन्होंने 6.25 करोड़ रुपये का योगदान दिलाया है. हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि योगदान कहां से मिला है.
चार डिपार्टमेंट का किया गया उद्घाटन
स्थापना दिवस समारोह के पूर्व विश्वविद्यालय परिसर के एकेडमिक ब्लॉक में ग्राउंड फ्लोर पर हिस्ट्री, कॉमर्स, इंग्लिश और केमिस्ट्री के चार डिपार्टमेंट का उद्घाटन कुलपति ने किया. उन्होंने बताया कि धीरे-धीरे शिफ्टिंग केप्रोसेस में तेजी लाई जाएगी.
डिप्टी रजिस्ट्रार को छोड़ सभी को किया सम्मानित

स्थापना दिवस समारोह में विश्वविद्यालय के सभी अधिकारियों, सभी प्राचार्य सहित शिक्षकेतर कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया. हालांकि सम्मानित होने वालों की लिस्ट में डिप्टी रजिस्ट्रार का नाम नहीं था, जो चर्चा का विषय बना रहा.
मेंटेनेंस पर उठ रहे सवाल
नए कैंपस के मेंटेनेंस को लेकर सवाल उठ रहे हैं. इतने बड़े कैंपस की सुरक्षा व मेंटेनेंस पर प्रतिमाह करोड़ों खर्च होने की संभावना है. सवाल है आर्थिक अभाव के दौर में विश्वविद्यालय यह खर्च कैसे उठाएगा. विश्वविद्यालय के लिए मात्र 33 शिक्षकेतर कर्मचारियों के पद स्वीकृत किये गए हैं, जो विवि के एक लाख से अधिक विद्यार्थियों के लिए नाकाफी दिखता है.
समारोह में ये थे मौजूद
स्थापना दिवस समारोह को कुलपति डॉ शुकदेव भोई के अलावा प्रो वीसी प्रो पवन कुमार पोद्दार, डीएसडब्ल्यू डॉ एसके सिन्हा, रजिस्ट्रार डॉ सुधीन्ता सिन्हा, फाइनेंशियल एडवाइजर संजय कुमार वर्मा के अलावा अन्य ने संबोधित किया. मंच संचालन डॉ हिमांशु शेखर, प्रो डीके चौबे ने किया. इस अवसर पर प्रो धर्मेंद्र कुमार सिंह, प्रोफेसर आरपी सिंह, डॉ कौशल कुमार आदि मौजूद थे.