अस्पताल में भर्ती मरीजो को भी हुई परेशानी, नहीं हो सकी कई मरीज़ों की छुट्टी
Dhanbad : मुहर्रम की छुट्टी की जानकारी के अभाव में शनिवार 29 जुलाई को इलाज़ कराने सदर अस्पताल पहुंचे मरीजों को वापस लौटना पड़ा. रोज़ाना की तरह बड़ी संख्या में लोग इलाज़ के लिए सदर अस्पताल पहुंचे थे. लेकिन ओपीडी सेवा ठप होने की वजह से उन्हें बैरंग लौटना पड़ा. अस्पताल में भर्ती मरीजों को भी काफी परेशानी हुई. अस्पताल के प्रसूता, हड्डी, सर्जरी समेत अन्य विभागों में भर्ती कई मरीजों की शनिवार को छुट्टी होनी थी. लेकिन मुहर्रम की छुट्टी को लेकर डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों की कमी के कारण मरीजों को छुट्टी नहीं मिल सकी.
पिछले तीन दिनों से अस्पताल के प्रसूता विभाग में भर्ती अपनी बहू की छुट्टी कराने अस्पताल पहुंची आलम आरा ने कहा कि आज उनकी बहू को छुट्टी मिलने वाली थी. वह मुहर्रम अपने परिवार के साथ घर पर मनाना चाह रही थी. लेकिन अब उन्हें अस्पताल में बिताना पड़ेगा. बलियापुर के रहने वाले सुखलाल राम अपने पांव के इलाज के लिए शनिवार को सदर अस्पताल पहुचे. जहां ओपीडी बंद मिला. सुखलाल राम ने बताया कि उन्हें छुट्टी की जानकारी नहीं थी. वरना वे नही आते.
अस्पताल कर्मियों ने बताया कि मुहर्रम की छुट्टी के कारण ओपीडी समेत कई विभाग बंद है. फिलहाल इमरजेंसी को चालू रखा गया है.
यह भी पढ़ें : धनबाद : बीसीकेयू की कुमारधुबी कोलियरी कमिटी का गठन
Leave a Reply