युवकों ने सुदामडीह थानेदार से की बदसलूकी, चालक को पीटा
Chasnala (Dhanbad) : बीसीसीएल की बंद सुदामडीह शाफ्ट माइंस के समीप काली मंदिर के पास नशे में धुत 20-30 युवकों ने रविवार की रात सुदामडीह थाना प्रभारी सूरज कुमार रजक व उनके चालक शंभु यादव के साथ दुर्व्यवहार किया. धक्का-मुक्की भी की. बाद में थाना प्रभारी ने दो आरोपी युवकों को दौड़ाकर पकड़ा. इस मामले में नामजद 3 अभियुक्तों सहित 20- 30 अज्ञात के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने, मारपीट व दुर्व्यवहार करने का मामला दर्ज किया गया है. गिरफ्तार युवकों में सुदामडीह रिवर साइड निवासी राहुल कुमार सिंह व विकास कुमार पांडेय शामिल हैं. दोनों को सोमवार को चासनाला सीएचसी में स्वास्थ्य जांच के बाद धनबाद जेल भेज दिया गया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि सुदामडीह रिवर साइड में अवैध शराब की गुप्त सूचना पर थाना प्रभारी छापामारी करने जा रहे थे. तभी काली मंदिर के समीप करीब 30 की संख्या में युवक थे, जो शराब का सेवन कर रहे थे. उन्हें देख थाना प्रभारी ने अपनी बोलेरो गाड़ी रोकी और सभी को वहां से जाने को कहा. इस पर युवकों ने भद्दी-भद्दी बातें शुरू कर दी और थाना प्रभारी से दुर्व्यवहार किया. युवकों ने चालक को घेरकर उसकी पिटाई कर दी. जब थानेदार उसे छुड़ाने पहुंचे तो उनका भी कॉलर पकड़ लिया और धकेल दिया. इसके बाद भी थानेदार ने युवकों को समझाकर भेजने का प्रयास किया, किंतु वे नहीं माने. तब थानेदार ने अन्य जवानों को बुलाया और दौड़ाकर दो युवकों को पकड़ लिया. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-government-of-loot-and-transfer-posting-in-jharkhand-sudesh-mahato/">धनबाद: झारखंड में लूट व ट्रांसफर-पोस्टिंग की सरकार- सुदेश महतो [wpse_comments_template]