Dhanbad: धनबाद के तीसरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने चावल से लदा वैन पकड़ा. ब्लू मारुति वैन से सरकारी चावल की तस्करी की जा रही थी. पुलिस ने कार्रवाई कर एक युवक को पकड़ लिया.
एक युवक फरार
जानकारी के अनुसार तीसरा पुलिस को सरकारी चावल की तस्करी की गुप्त सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही तीसरा पुलिस हरकत में आई. त्वरित कार्रवाई करते हुए मारुति वैन को दबोच लिया. पुलिस ने मारुति में सवार एक युवक को पकड़ लिया, जबकि एक युवक फरार हो गया. वैन में 17 बोरा चावला लदा था. पुलिस ने मामले की जानकारी खाद आपूर्ति विभाग को दे दी.
इसे भी पढ़ें- बागुननगर के 54 घरों में बुधवार की रात से बिजली नहीं, सुबह मोटर नहीं चलने से पानी की हुई समस्या
मुन्ना बर्नवाल का है चावल
जानकारी मिलते ही धनबाद एमओ शिव शंकर सिंह तीसरा थाना पहुंचे और जांच में जुट गए. सूत्रों की मानें तो पुलिस द्वारा जब्त किया गया चावल मुन्ना बर्नवाल और विजय साव का है. इस पर पूर्व से ही कई थानों में चावल तस्करी के मामले दर्ज हैं. एक महीना पहले भी मुन्ना बर्नवाल के गोदाम में सिंदरी डीएसपी ने छापेमारी की थी. इसमें भारी मात्र में अवैध चावल जब्त किया था. बावजूद इसके तस्करों का मनोबल बढ़ा हुआ है.
इसे भी पढ़ें- टोक्यो पारालंपिक : शटलर प्रमोद भगत अंतिम चार में, सुहास, तरुण व कृष्णा भी जीते
[wpse_comments_template]