Dhanbad : वासेपुर के जीशान खान की भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा पिटाई, उठक-बैठक कराने, थूक चटवाने और जय श्री राम का नारा लगवाने के मामले में गिरफ्तार जितेंद्र साव को जेल भेज दिया गया है. चार को गिरफ्तार कर लिया गया है . इस मामले में पांच नामजद और दस अज्ञात लोगों के खिलाफ सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी . 8 जनवरी, शनिवार को आरोपी जितेंद्र साव को कोरोना व मेडिकल जांच के लिए पहले सदर अस्पताल ले जाया गया. वहां से उसे जेल भेज दिया गया. बता दें कि शुक्रवार को सिटी सेंटर के समीप बीजेपी के मौन धरना कार्यक्रम के दौरान जीशान खान की भाजपा कार्यकर्ताओं ने पिटाई की थी. वह धरना की जगह पर पी एम नरेंद्र मोदी और बीजेपी के प्रदेश प्रमुख दीपक प्रकाश को गंदी-गंदी गालियां दे रहा था .
जीशान मानसिक बीमार, भाई रेहान बोला
पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन को ट्वीट कर कार्रवाई करने का आदेश दिया था. सीएम के ट्वीट के बाद डीसी संदीप कुमार के आदेश पर 5 नामजद और 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. जीशान के भाई रेहान खान ने पुलिस से शिकायत की थी. रेहान का कहना था कि उसका भाई जीशान मानसिक रूप से बीमार है. जिसका इलाज पिछले आठ से दस सालों से रांची के एक अस्पताल में चल रहा है. उन्होंने बताया कि घर सेअचानक जीशान बाहर चला गया था. सिटी सेंटर के समीप बीजेपी का धरना कार्यक्रम चल रहा था. माइक की आवाज सुनकर वह रुक गया. जहां उसकी पिटाई भाजपा नेताओं के द्वारा की गई. उससे उठक -बैठक कराया गया, थूक चटवाया गया, जय श्री राम का नारा लगवाया गया.
जयंत सिंह चौधरी, पिंटू सिंह, बबलू सहाय, तमाल राय एवं जितेंद्र साव नामजद आरोपी
तमाल राय समेत पांच भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ धनबाद थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है. यह प्राथमिकी पीडि़त युवक जीशान खान के छोटे भाई रेहान खान की शिकायत पर दर्ज हुई है. इसमें चिरागोड़ा निवासी भाजपा कार्यकर्ता जयंत सिंह चौधरी, धैया निवासी पिंटू सिंह, पांडरपाला निवासी बबलू सहाय, केंदुआडीह निवासी तमाल राय एवं जितेंद्र साव को नामजद , साथ ही आठ से 10 अज्ञात कार्यकर्ताओं को आरोपी बनाया गया है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए शुक्रवार की रात से ही छापेमारी कर रही है. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद शुक्रवार रात में ही केंदुआडीह थाना की पुलिस ने केंदुआडीह से आरोपी जितेंद्र साव को गिरफ्तार कर धनबाद थाना की पुलिस के हवाले कर दिया था.
बीजेपी नेताओं पर भी मामला दर्ज होगा
पुलिस बीजेपी के नेताओं पर भी मामला दर्ज करने जा रही है. कुछ घंटों में मामला दर्ज होने की सूचना है .उन पर कोरोना काल में भीड़ जमा करने का मामला दर्ज होगा .
यह भी पढें : कोरोना का डर नहीं, सर्दी-खांसी-बुखार में देशी दवा से इलाज