Dhanbad: धनबाद के निरसा में अभियुक्त के गिरफ्तार करने गयी पुलिस की टीम पर हमला हुआ है. यहां एमपीएल ओपी अंतर्गत बुधवार को एमपीएल के ओपी प्रभारी दल बल के साथ निमाई सिंह को गिरफ्तार करने उसके गाँव गई थी. जैसे ही पुलिस ने निमाई को गिरफ्तार किया कुछ महिलाएं और पुरुषों ने पुलिस पर हमला कर दिया. जिसमें एमपीएल के ओपी प्रभारी और कई पुलिसकर्मी घायल हो गए. इस बीच मौके का फायदा उठाकर निमाई सिंह फरार हो गया. जिसके बाद मामले की जानकारी एमपीएल के प्रभारी ने अपने वरीय अधिकारी को दी. जानकारी मिलते ही निरसा एसडीपीओ विजय कुमार कुशवाहा दल बल के साथ घटनास्थल पहुँचे और मामले की जांच में जुट गए.
इसे भी पढ़ें- विधायक ढुल्लू महतो को सुप्रीम कोर्ट से राहत, यौन शोषण मामले में जमानत रद्द करने की याचिका खारिज
घटनास्थल पर क्या हुआ ?
निमाई सिंह पर जानलेवा हमला, रंगदारी, मारपीट सहित कई अन्य मामले एमपीएल के कर्मचारियों द्वारा दर्ज कराया गया था. हालांकि पुलिस ने निमाई सिंह को गिरफ्तार भी कर लिया था, लेकिन अचानक निमाई के घर की महिलाएं और पुरुषों ने लाठी डंटे से हमला कर दिया. इस हमले में एमपीएल के प्रभारी और कई पुलिसकर्मी घायल भी हो गए. यही नहीं महिलाओं ने प्रभारी को दांत से काटकर निमाई सिंह को पुलिस की गिरफ्त से फरार करवा दिया. बताया जा रहा है कि कम पुलिस बल को देख निमाई के गाँववालों ने पुलिस पर हमला किया. मारपीट के दौरान ओ पी प्रभारी वसीम खान हुए घायल भी हो गये. पुलिस पर हमला करने के मामले में केस दर्ज कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पुलिस हमलावरों को चिन्हित कर रही है. जिसने पुलिस पर हमला किया. जिसके बाद इन लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें- बिहार: ग्रुप डी की नौकरी के लिए कतार में हैं इंजीनियर, कैसे दूर होगी बेरोजगारी
https://youtu.be/XvMFktV3Gls