डीसी व एसएसपी ने किया परेड का निरीक्षण
Dhanbad : धनबाद जिले में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां अंतिम चरण में हैं. 26 जनवरी को मुख्य मुख्य समारोह शहर के गोल्फ ग्राउंड में होगा. बुधवार को परेड का पूर्वाभ्यास किया गया. डीसी वरुण रंजन और एसएसपी एचपी जनार्दन ने तैयारियों की समीक्षा के साथ ही परेड का निरीक्षण भी किया. डीसी ने कहा कि पुलिस जवानों ने परेड की तैयारियां बेहतर तरीके से की हैं. परेड के दौरान किसी तरह की त्रुटि नहीं रहे, इसके लिए सभी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं. वहीं, एसएसपी ने परेड में भाग लेने वाले प्लाटून का हौसला बढ़ाया. उन्होंने सभी टुकड़ियों को पूरे स्वाभिमान व गर्व के साथ परेड में भाग लेने की सीख दी. मौके पर डीडीसी शशि प्रकाश सिंह, ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, अपर समाहर्ता विनोद कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी सुशांत मुखर्जी, प्रदीप कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी उर्वशी पांडेय सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : राहुल की हिमंत को चुनौती, जितने केस करने कर दीजिए, मैं नहीं डरता…सबसे भ्रष्ट सीएम करार दिया
[wpse_comments_template]