Dhanbad : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देश पर 16 मार्च से धनबाद में भी 12 से 14 वर्ष के बच्चों को टीका लगाने की तैयारी शुरू हो गई है. जिला टीकाकरण विभाग तमाम संसाधनों पर नजर रख रहा है. हालांकि अभी तक कोई स्पष्ट निर्णय नहीं हो सका है. इस वजह से स्वास्थ्य विभाग ने मुख्यालय से विशेष जानकारी मांगी है. जिला टीकाकरण विभाग के नोडल पदाधिकारी डॉ विकास राणा ने बताया कि टीकाकरण की तमाम तैयारियां विभाग की ओर से हो रही हैं. मुख्यालय से निर्देश आते ही टीकाकरण शुरू कर दिया जाएगा. फिलहाल विभाग की ओर से विभिन्न प्रकार की टीम और केंद्रों की संख्या बढ़ाने की तैयारी की गई है. फिलहाल जिले में 1.5 लाख से अधिक 15 से 18 वर्ष के बच्चों को टीकाकरण से जोड़ा गया है. अब 12 से 14 वर्ष के के बच्चों को भी टीकाकरण से जोड़ा जाएगा. इसके लिए शिक्षा विभाग से भी स्वास्थ्य विभाग ने संपर्क साधा है. ऐसे बच्चों के लिए स्कूलों में भी कैंप आयोजित कर टीकाकरण किया जाएगा. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-the-labor-superintendent-made-payment-of-1-87-lakh-to-three-hotel-workers/">धनबाद
: श्रमाधीक्षक ने तीन होटल कर्मियों को कराया 1.87 लाख का भुगतान [wpse_comments_template] ">https://lagatar.in/dhanbad-the-labor-superintendent-made-payment-of-1-87-lakh-to-three-hotel-workers/">

धनबाद : 12-14 वर्ष के बच्चों को टीका लगाने की तैयारी शुरू
