Nirsa : निरसा विधानसभा सीट से माकपा (माले) प्रत्याशी अरूप चटर्जी के समर्थन में कार्यकर्ताओं ने शनिवार को कालोनियों में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान माले नेता आगम राम के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन के घटक दलों के कार्यकर्ताओं ने चापापुर कोलियरी की मजदूर कॉलोनियों में घर-घर जाकर लोगों से संपर्क किया और क्षेत्र के विकास के लिए अरूप चटर्जी के पक्ष में मतदान करने की अपील की. अभियान में कृष्णा सिंह, जगदीश शर्मा, हरेन्द्र सिंह, अमित मुखजी, काशी कोइरी, कांग्रेस के शशिभूषण तिवारी, राजद के हसन खान, झामुमो के धनंजय, लाल सोरेन, बीसीकेयू के कार्तिक चन्द दत्ता आदि शामिल थे. यह भी पढ़ें : अगर">https://lagatar.in/if-hindus-are-divided-then-people-like-irfan-and-alamgir-will-rule-himanta/">अगर
हिंदू बंटे तो इरफान और आलमगीर जैसे लोग करेंगे राजः हिमंता [wpse_comments_template]

धनबाद : निरसा से माकपा (माले) प्रत्याशी अरूप के पक्ष में चलाया जनसंपर्क अभियान
