के खिलाफ उबले ग्रामीण, डीसी से केरोसिन में पेशाब मिलाकर देने की शिकायत
छाई से इलाके में फैलता है प्रदूषण
मीडिया को जानकारी देते हुए स्थानीय लोगों ने बताया कि, बाघमारा बीसीसीएल ब्लॉक टू से वहानों के द्वारा छाई का उठाव किया जाता है. जब वाहनों में लोड कर छाई ले जाया जाता है, तो पूरे क्षेत्र में प्रदूषण फैलता है. सड़कों पर छाई की मोटी लेयर बैठ जाती है. इसके साथ ही घर में भी यह उड़कर छाई चला जाता है. जिसके कारण लोगों को स्वास्थ्य संबंधी परेशानी हो रही है. एसडीएम व एडीएम ने कहा है कि, इसके निराकरण के लिए आप लोगों की राय ली जाएगी कि आखिर इसका कैसे निदान निकल सकेगा. बीसीसीएल प्रबंधन ने भी समस्या के निदान के लिए बातचीत में हामी भरी है. इसे भी पढ़ें- हाइकोर्ट">https://lagatar.in/high-court-orders-to-run-contempt-against-the-secretary-of-school-education-court-expressed-resentment-over-the-attitude-of-the-department/39523/">हाइकोर्टने स्कूली शिक्षा सचिव के खिलाफ अवमानना चलाने का दिया आदेश, विभाग के रवैये पर कोर्ट ने जताई नाराज़गी
Leave a Comment