एक माह में दबंग घरानों का यह दूसरा टकराव
पिछले एक माह के बीच दोनों दबंग घरानों के बीच खूनी संघर्ष की यह दूसरी बड़ी घटना है. दोनों घरानों का राजनीतिक व प्रभाव क्षेत्र झरिया ही है, जहां गोलीबारी हुई. बताया जा रहा है कि आज सुबह दोनों घरानों के समर्थक झरिया के भुईयांपट्टी में जा भिड़े. जमकर बम, गोली और तलवार व पत्थर चले. पुलिस ने घटनास्थल से पांच जिंदा बम, तलवार व खोखा बरामद किया है. बताया जा रहा है कि दो दिन पहले सिंह नगर भुइयांपट्टी के दर्जनों महिला पुरुष चंदन सिन्हा के नेतृत्व में कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए थे. अनुमान है कि बम गोली चलने का यह भी एक कारण हो सकता है. वही मुहल्ले में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है. स्थानीय लोगों का कहना है कि एक ही परिवार के दो राजनीतिक दल वाले परिजन के समर्थकों के बीच गोलीबारी व बमबारी हुई है. ऐसा बताया जा रहा है कि अवैध कोयला कारोबार को लेकर भी धनंजय यादव व रामबाबू धिक्कार के बीच पुराना विवाद खूनी संघर्ष का मुख्य कारण है.चार घायल अस्पताल में भर्ती, एक की हालत नाजुक
खुलेआम गोली-बम चलने से घायल दो लोगों को शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल तथा दो को जालान हॉस्पिटल में दाखिल किया गया है. एसएनएमएमसीएच में भर्ती घायल व्यक्ति का नाम निरंजन कुमार बताया जा रहा है. उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है. निरंजन कैटरिंग का काम करता है. दो घायल सुमित और कैलाश का इलाज एशियन जालान हॉस्पिटल में हो रहा है. सुमित को आंख में चोट लगी है, जबकि कैलाश को माथे में चोट है. मौके पर घायल विकी कुमार ने बताया कि रामबाबू के समर्थक ने अचानक हम सभी पर भुजाली, तलवार, गोली व बम से हमला कर दिया. हमले में मित्र निरंजन कुमार और वह खुद गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. मित्र निरंजन कुमार स्थिति नाजुक बनी हुई है.5 बम, एक बुलेट का छर्रा आदि बरामद: थाना प्रभारी
[caption id="attachment_531183" align="aligncenter" width="300"]alt="" width="300" height="169" /> सिंदरी डीएसपी अभिषेक कुमार[/caption] झरिया थाना प्रभारी पंकज झा ने कहा कि 5 बम, एक बुलेट का छर्रा, घास काटने का सामान बरामद किया गया है. कहा की 5 लोगों के घायल होने की सूचना है. बाकी घायल हैं तो जानकारी ली जा रही है व पूछताछ की जा रही है. सिंदरी डीएसपी अभिषेक कुमार ने कहा कि तत्काल घायलों का इलाज कराया जा रहा है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. यह भी पढ़ें: धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-vice-chancellor-had-accused-the-government-now-education-secretary-will-inspect/">धनबाद:
कुलपति ने लगाया था सरकार पर आरोप, अब शिक्षा सचिव करेंगे निरीक्षण [wpse_comments_template]