Dhanbad: धनबाद के पुटकी थाना क्षेत्र अंतर्गत परसिया स्थित रानी सती इंटरप्राइजेज फ्लॉवर मिल में गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार को धनबाद अपर जिला दण्डाधिकारी चंदन कुमार ने छापेमारी की. इस दौरान लगभग 106 क्विंटल 90 किलो आटा मिला जो विभिन्न मार्का के पैकेट में था. इसके अतितिक्त 10 क्विंटल दर्रा, 10 क्विंटल चोकर एवं लगभग 3320 बोरा हाथ सिलाई गेहूं का स्टॉक पाया गया. इसके बाद फ्लॉवर मिल में मौजूद मुंशी रौशन लाल से स्टॉक के बारे में पूछताछ की गयी. इसे भी देखें- मुंशी से पूछताछ और फ्लॉवर मिल में घंटो जांच के बाद फ्लॉवर मिल के सभी सामानों को जब्त कर अधिकारियों ने राणी सती इंटरप्राइजेज फ्लॉवर मिल को सील कर सभी कागजात अपने साथ ले गए. अधिकारियों ने कहा कि रानी सती इंटरप्राइजेज फ्लॉवर मिल में रखे सामानों की स्टॉक की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही मामले की जानकारी दी जाएगी. वहीं मुंशी ने छापेमारी के बाद मीडिया को बताया कि इस फ्लॉवर मिल का मालिक संजय कुमार जलान है. मिल से संबंधित सभी कागजात हमने छापेमारी टीम को सौप दी है. इस छापेमारी से सरकारी चावल और गेंहू के अवैध कारोबारियों में हड़कंप मच गया है. इसे भी पढ़ें-दलबदल">https://lagatar.in/third-petition-filed-in-legislative-assembly-tribunal-for-termination-of-membership-of-mla-pradeep-yadav-and-bandhu-tirkey-in-defection-case/19776/">दलबदल
मामले में विधायक प्रदीप यादव और बंधु तिर्की की सदस्यता समाप्त करने को लेकर विधानसभा न्यायाधिकरण में तीसरी याचिका दायर

धनबाद: परसिया स्थित फ्लॉवर मिल में छापेमारी से अवैध कारोबारियों में बेचैनी
