Search

धनबाद: निरसा के जंगल में छापेमारी की कार्रवाई, करीब 32 टन अवैध कोयला जब्त

Dhanbad: जिले के निरसा थाना के एसडीपीओ विजय कुशवाहा के नेतृत्व में बरमुरी OCP के पास पोड़ाडीह के जंगल में छापेमारी की कार्रवाई की गई. जिसमें पुलिस ने करीब 32 टन अवैध कोयला के जब्त किया. जब्त कोयले को ECL सिक्योरिटी और सीआईएसएफ के हवाले कर दिया गया है. जिसके बाद ईसीएल सिक्योरिटी और सीआईएसएफ स्थानीय पुलिस ने बरमुरी OCP में जमा करा दिया. इसे भी पढ़ें- जामताड़ा:">https://lagatar.in/jamtara-vicious-cyber-criminal-arjun-das-arrested-arrested-by-district-and-maharashtra-police/40361/">जामताड़ा:

शातिर साइबर अपराधी अर्जुन दास गिरफ्तार, जिला और महाराष्ट्र पुलिस ने दबोचा

गुप्त सूचना पर छापेमारी की कार्रवाई

वहीं निरसा एसडीपीओ विजय कुशवाहा ने बताया कि, गुप्त सूचना मिली थी कि, पोड़ाडीह के जंगल में कुछ कोयला तस्कर अपने काम को अंजाम देने के लिए इकट्ठा किए हुए हैं. लिहाजा पुलिस ने सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए करीब 32 टन कोयला जब्त किया है. आपको बता दें कि इस कोयले को माफिया खपाने कि तैयारी में जुटे थे. इधर पुलिस का कहना है कि, जो भी इस कोयले के धंधे में शामिल हैं, उन सभी का पता कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इसे भी पढ़ें- सूचना">https://lagatar.in/questions-raised-on-the-lack-of-reinstatement-of-information-commissioners-in-the-meeting-of-the-right-to-information-forum/40404/">सूचना

अधिकार मंच की बैठक में सूचना आयुक्तों की बहाली नहीं होने पर उठाये सवाल

कोयला तस्करों को चेतावनी

साथ ही पुलिस ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि, कोयला के अवैध व्यापार को किसी भी हालत में इलाके में चलने नहीं दिया जाएगा. उन्होंने तस्करों को सख्त लहजे में चेतावनी दी है कि, कोयला माफिया सुधर जाएं, अन्यथा जेल जाने के लिए तैयार रहें. आनवाले दिनों में इसी तरह छापेमारी की कार्रवाई होती रहेगी. इस छापेमारी में निरसा एसडीपीओ के साथ मैथन थाना प्रभारी माइकल कोड़ा, ECL सिक्योरिटी टीम और CISF के जवान भी मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- RTI">https://lagatar.in/advocate-rajiv-kumar-will-go-to-court-for-cbi-investigation-in-rti-activist-rajesh-mishra-case/40393/">RTI

एक्टिविस्ट राजेश मिश्रा प्रकरण में CBI जांच के लिए कोर्ट जाएंगे अधिवक्ता राजीव कुमार

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp