Barora : बीसीसीएल बरोरा एरिया अंतर्गत मुराईडीह से चिटाही के रामराज मंदिर जाने वाले मुख्य मार्ग के बगल में मंगलवार को भू-धंसान हुई. रास्ते के समीप फिर बड़ा गोफ बन गया है. इससे आसपास के लोगों में दहशत का माहौल है. ज्ञात हो कि 15 दिन पहले भी इसी स्थान पर गोफ बना था, जिसे बीसीसीएल प्रबंधन ने ओबी डलवाकर व डोजरिंग कर भरवा दिया था. उसी स्थान पर पहले से भी बड़ा करीब 50 मीटर लंबा व 20 मीटर चौड़ा गड्ढानुमा गोफ बन गया है. उल्लेखनीय है कि उस इलाके में पहले नॉर्थखास कोलियरी थी. कोयला उत्पादन के बाद कोलियरी बंद कर दी गई, लेकिन कोयला तस्कर वहां वर्षों से अवैध खनन कर रहे हैं. खदान के अंदर कोयला के पिलर काटकर कोयला ढो ले गए. यदि प्रबंधन ने समय रहते गोफ बनने की घटनाओं को नहीं रोका, तो वहां कभी भी बड़ी घटना घट सकती है. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-youth-dies-after-being-hit-by-train-near-kalubathan/">धनबाद
: कालूबाथान के समीप ट्रेन से कटकर युवक की मौत [wpse_comments_template]

धनबाद : रामराज मंदिर चिटाही के रास्ते पर फिर बना गोफ, लोगों में दहशत
