Search

धनबाद : निरसा में रथयात्रा की तैयारी शुरू, भीड़ को नियंत्रित करने तैनात होंगे 500 वॉलेंटियर्स

Nirsa : निरसा (Nirsa) में रथयात्रा की तैयारी शुरू हो गई है. गोपालगंज स्थित जगन्नाथ मंदिर से 20 जून को भगवान बहन सुभद्रा व बड़े भाई भलभद्र के साथ रथ पर सवार होकर भलजोड़िया रोड स्थित मौसीबाड़ी जाएंगे. मौसीबाड़ी में भगवान 7 दिनों तक रहेंगे. जगन्नाथ मंदिर ट्रस्ट गोपालगंज ने पहले की तरह इस साल भी भव्य तरीके से रथयात्रा निकालने का निर्णय लिया है. मंदिर कमेटी के अध्यक्ष पूर्व विधायक अरूप चटर्जी की उपस्थिति में हुई ट्रस्ट की बैठक में तैयारियों पर विचार-विमर्श किया गया. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए 400 पुरुष व 10 महिला वॉलेंटियर्स तैनात करने का निर्णय लिया गया. अरूप चटर्जी ने कहा कि निरसा की रथयात्रा की पूरे कोयलांचल में अलग पहचान है. इस वर्ष भी रथयात्रा को ऐतिहासिक बनाया जाएगा. बैठक में मंदिर कमेटी के सचिव और भारत स्वाभिमान न्यास के धनबाद जिला संयोजक मनजीत सिंह, वैज्ञानिक एसएन सिंह, प्रबोध चंद्रा, मुखिया संदीप रविदास, दिनेश सिंह, रिंकू बाउरी, मधुरेंद्र गोस्वामी, मनोज सिंह, डीएन यादव, कुंज बिहारी मिश्रा, धीरज मिश्रा, रवींद्र प्रधान, सुखदेव सिंह, अशोक गुप्ता, बबलू दास, रामदेव चौरसिया, ललिता चौहान, संजय भंडारी आदि उपस्थित थे. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-railway-officials-planted-saplings-in-gomoh-on-world-environment-day/">धनबाद

: विश्व पर्यावरण दिवस पर गोमो में रेलवे अधिकारियों ने किया पौधरोपण [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp