alt="" width="276" height="300" /> महिला ने अपने लिखित शिकायत में बताया है कि गत 20 सितंबर को दिन के करीब 3 बजे वो घर में अकेली थी. पति चासनाला कोलियरी डयूटी में गए हुए थे. सास दो दिन पूर्व अपने बेटी के घर काशीपुर गई हुई थी. मुझे अकेला पाकर मेरे ससुर बासु गोराई ने जबरन हाथ पकड़ कर रूम में ले गए और निवस्त्र कर मेरे साथ शारीरीक संबंध बनाया. और धमकी दिया कि अगर यह बात किसी से बताओगी तो तुम्हें जान से मार डालूंगा. जब भी शारीरिक संबंध बनाने के लिए बुलाऊंगा तब तुम्हें आना होगा. घटना के बाद फोन कर इसकी जानकारी मैंने अपने पति को दी. पति के घर पहुंचते ही ससुर घर से फरार हो गया. गौशाला पुलिस ने बताया कि भुक्तभोगी महिला कि लिखित शिकायत पर आरोपी बासु गोराई को उसके घर से मंगलवार के रात्री को गिरफ्तार कर बुधवार को धनबाद जेल भेज दिया गया है. ओपी प्रभारी विकास कुमार महतो ने बताया कि आरोपी बासु गौराई पर भादवी की धारा 376 और 506 तहत मामला दर्ज किया गया है. इसे भी पढ़ें–गेंदबाजी">https://lagatar.in/bowling-and-fielding-became-the-problem-of-indian-team-jadeja-remembered/">गेंदबाजी
और फिल्डिंग बनी भारतीय टीम की परेशानी, याद आए जडेजा [wpse_comments_template]