Topchanchi : तोपचांची अंचलाधिकारी डॉ. संजय कुमार सिंह ने गुरुवार को अंचल कार्यालय में प्रखंड के विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. बैठक में सीओ ने लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर जोर दिया. कर्मचारी संगठनों से लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने की अपील की. कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में गोमो क्षेत्र में कम मतदान हुआ था. इस बार वोटिंग के दिन अधिक से अधिक लोग अपने घर से निकलें और बूथ पर जाकर लोकतंत्र के महापर्व में अपनी जिम्मेदारी निभाएं. उन्होंने कहा कि जिन लोगों का नाम वोटर लिस्ट में नहीं जुड़ पाया है वे अपने नजदीक बूथ पर जाकर या ऑनलाइन आवेदन कर नाम जुड़वा सकते हैं. बैठक में तोपचांची बीडीओ फणिश्वर रजवार, थाना प्रभारी संजय कुमार समेत क्षेत्र के सरकारी शिक्षक, रेलवे कर्मचारी व अन्य संगठनों के लोग उपस्थित थे. यह भी पढ़ें : लोस">https://lagatar.in/los-elections-nomination-for-second-phase-from-today-voting-on-88-seats-in-12-states-on-april-26/">लोस
चुनाव : दूसरे चरण के लिए आज से नामांकन, 12 राज्यों की 88 सीटों पर 26 अप्रैल को मतदान [wpse_comments_template]

धनबाद : लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करें संगठनों के प्रतिनिधि- सीओ
