Topchanchi : धनबाद जिले के तोपचांची में पेयजल संकट गहरा गया है. इसको लेकर ग्रामीणों में पेयजल विभाग के प्रति आक्रोश है. तोपचांची बाजार में पानी की सप्लाई बंद होने के विरोध में ग्रामीणों ने 24 मई को गोमो-तोपचांची मार्ग को जामकर घंटों हंगामा किया. ग्रामीणों का कहना था कि भीषण गर्मी में तोपचांची बाजार में पानी सप्लाई नहीं होने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आरोप लगाया कि पानी सप्लाई के लिए पैसे की मांग की जाती है. सड़क जाम रहने से दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गई. इधर, पानी टंकी के कर्मचारी ने बताया कि बिजली बिजली नहीं रहने व लो वोल्टेज के कारण पानी सप्लाई में बाधा आ रही है. जाम की सूचना मिलते ही तोपचांची थाना पुलिस ने पहुंचकर ग्रामीणों को काफी समझाया. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-in-the-jharia-nagar-bjp-working-committee-meeting-emphasis-on-the-strength-of-the-organization/">धनबाद
: झरिया नगर भाजपा कार्यसमिति की बैठक में संगठन की मजबूती पर बल [wpse_comments_template]

धनबाद : तोपचांची बाजार में जलापूर्ति बंद होने के विरोध में सड़क जाम
