DHANBAD: जिले में ऑटो चालकों व यात्रियों की लापरवाही की खबर ” लगातार न्यूज़ ” ने बीते 6 जनवरी को प्रमुखता से प्रकाशित किया था. दूसरे दिन शुक्रवार को ” सेवादल चालक संघ ” ने धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर जागरुकता अभियान चलाया, जिसमें संघ के अध्यक्ष राजू कुमार उर्फ बबलू सिंह ने बताया कि शहर के प्रमुख साधनों में से एक यात्री ऑटो में लोग लापरवाही बरतते नजर आ रहे हैं. इसीलिए जागरुकता अभियान चलाया है.
शहर में चल रहे तमाम ऑटो को रोककर उनमें कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करने का स्टीकर चिपकाया गया. जिस यात्री या ऑटो चालक ने मास्क नहीं लगाया था, उन्हें मास्क भी बांटा जा रहा था. साथ ही उन्हें यात्रियों के बीच फासला ( सोसल डिस्टेंसिंग) रखने की हिदायत दी जा रही थी. यह अभियान प्रतिदिन अलग अलग रुट में चलाया जाएगा, ताकि लापरवाही बरत रहे ऑटो चालक या यात्री सजग हो सकें.
यह भी पढ़ें : डीजीएमएस का भविष्य खतरे में नहीं : राजीव शेखर
[wpse_comments_template]