Dhnbad : धनबाद (Dhnbad) गुरु नानक कॉलेज के बीसीए विभाग की ओर से शनिवार 2 जुलाई को रीसेंट ट्रेंड्स इन आईटी और सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट पर गेस्ट लेक्चर का आयोजन किया गया. लेक्चर में बीसीए विभाग के विद्यार्थियों को तकनीकी विज्ञान पर जानकारी दी गई तथा सूचना प्रौद्योगिकी में बदलाव और सॉफ्टवेयर फील्ड में आए क्रांति के बारे में जागरूक किया.
प्रमुख वक्ता वैज्ञानिक हरेद्र सिंह रांची में नेशनल इंफोर्मेटिक सेंटर के वैज्ञानिक है. लेक्चर में प्रिंसिपल डॉ संजय प्रसाद ने स्वागत भाषण दिया. बीसीए कॉर्डिनेटर प्रोफेसर पुष्पा तिवारी ने विषय की जानकारी दी. बीसीए विभाग के प्रोफेसर उदय सिन्हा ने धन्यवाद ज्ञापन किया. विद्यार्थियों से संवाद सत्र में मुख्य वक्ता वैज्ञानिक हरेंद्र सिंह ने प्रश्न एवम संदेह को स्पष्ट किया. उन्हें शॉल एवं इनडोर प्लांट देकर सम्मानित किया गया. बीसीए विभाग की को-ऑर्डिनेटर प्रोफ़ेसर पुष्पा तिवारी, बीसीए विभाग के प्रोफेसर उदय सिन्हा , प्रोफेसर गोपाल संदील्य, प्रोफेसर इंचार्ज बॉयज विंग प्रोफेसर अमरजीत सिंह, प्रोफेसर संजय सिन्हा, प्रोफेसर संतोष कुमार, प्रोफेसर दीपक कुमार, प्रोफेसर डॉक्टर मीना मालखंडे, प्रोफेसर मनीषा ,प्रोफेसर हामदा, प्रोफेसर स्नेहल, प्रोफेसर साधना, प्रोफेसर साधन मिश्रा, लाइब्रेरियन नुसरत परवीन एवं अन्य मौजूद थे.
Leave a Reply