झारखंडी सभ्यता की झांकी व करम नृत्य होंगे आकर्षण के केंद्र, विजेताओं को मिलेगा पुरस्कार
Dhanbad : धनबाद के टाटा सिजुआ 12 नंबर स्थित शक्ति समाधि स्थल के प्रांगण में शक्ति सेना ने गुरुवार 21 सितंबर को प्रेस वार्ता में करम पर्व महोत्सव मनाने का एलान किया. प्रेस वार्ता में शक्ति सेना के प्रवक्ता ने कहा कि ने 23 सितंबर शनिवार को भव्य रूप से करम पर्व महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. शक्ति सेना के सचिव दीपक कुमार महतो ने बताया कि झारखंडी सभ्यता को बचाने का एक छोटा सा प्रयास किया जा रहा है, जिसमे झारखंड के विभिन्न स्थानों से प्रतिभागी हिस्सा लेंगे.
महोत्सव में करम की विशेषता, झारखंडी सभ्यता की झांकी व करम नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा. कार्यक्रम में विजेताओं को पुरुस्कार के रूप में शील्ड, नगद राशि व साड़ी देकर सम्मानित किया जाएगा. मुख्य अतिथि के रूप में झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति के केन्द्रीय अध्यक्ष जयराम महतो व विशिष्ट अतिथि के रूप में क्रांतिकारी प्रदीप महतो सहित धनबाद जिला के प्रशासनिक अधिकारी, टाटा के अधिकारी तथा हर वर्ग के समाजसेवी मौजूद रहेंगे. मौके पर उज्वल महतो, क्रांतिकारी रविरंजन महतो, रोनित महतो ,बापपी महतो, अमित चैटर्जी, प्रदीप महतो, रोशन महतो, राजू महतो आदि मौजूद थे.
[wpse_comments_template]