Jharia : झरिया (Jharia) धनबाद जिले में एम्स, एयरपोर्ट एवं केन्द्रीय विश्वविद्यालय की मांग को लेकर सामाजिक संगठन “एक्शन फोर्स” के बैनर तले मंगलवार 21 मार्च को झरिया के बाटा मोड़ चौक पर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. अभियान में कांग्रेस के धनबाद जिला अध्यक्ष संतोष सिंह मौजूद थे. उन्होंने कहा कि वर्षों से धनबाद की जनता की मांगों को अनदेखा किया गया. एम्स, एयरपोर्ट एवं केन्द्रीय विश्वविद्यालय की कमी धनबाद की जनता को खलती है. धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी इन मांगों के लिए तत्पर है और रहेगी.
हस्ताक्षर अभियान का नेतृत्व एक्शन फोर्स के चेयरमैन एम के आजाद ने किया, जबकि संचालन मगधेश कुमार कर रहे थे. आजाद ने कहा कि वर्षों से धनबाद के जनता एम्स, एयरपोर्ट व केन्द्रीय विश्वविद्यालय की मांग कर रही है. एम्स, एयरपोर्ट तो धनबाद को मिला भी था. परंतु जमीन का बहाना बनाकर अफसरशाहों व निष्क्रिय जन प्रतिनिधियों ने यहां की जनता के साथ धोखा किया. इसी लिए समाजिक संगठन एक्शन फोर्स ने हस्ताक्षर अभियान चलाया है. जनजागरण के जरिये लोगों को गोलबंद कर सरकार पर दबाव बनाना है. हालांकि कुछ विधायकों ने सिर्फ एयरपोर्ट की मांग को विधानसभा में उठाया है. एम्स और केन्द्रीय विद्यालय के लिए कोई रुचि नहीं दिखाई है, जो समझ से परे है.

चंडी कुमार ने कहा कि किसी भी हाल में एम्स, एयरपोर्ट एवं केन्द्रीय विद्यालय की मांग सरकार को पूरी करनी ही होगी. इसके लिए लोकतांत्रिक तरीके से सामाजिक संगठन एक्शन फोर्स ने कमर कस ली है. प्रभारी मनोज कुमार विश्वकर्मा ने भी कहा कि समय की मांग है कि युवा जनप्रतिनिधि को जनता चुने, जिसमें जोश व उत्साह हो. तभी एम्स, एयरपोर्ट एवं केन्द्रीय विश्वविद्यालय धनबाद के धरातल पर उतर सकता है. सामाजिक संगठन एक्शन फोर्स ने बीड़ा उठा लिया है. हस्ताक्षर अभियान में अजय यादव, बिपिन लाल, महेश शर्मा, निमाई रवानी, ललीत जायसवाल, कार्तिक घोष, हेमंत कुमार, विभूति कुमार, विजय शर्मा, ब्रह्मदेव ठाकुर, राम लखन यादव, रामजी भगत, गणेश बहादुर सिंह, प्रीतम रवानी, रत्नेश यादव आदि मौजूद थे.


