Sindri: सिन्दरी (Sindri) सिंदरी कॉलेज की छात्रा रुपा कुमारी ने पटना में आयोजित राष्ट्रीय कबड्डी जूनियर प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर कॉलेज का नाम रोशन किया है. कॉलेज प्राचार्य डॉ नकुल प्रसाद ने छात्रा को शनिवार 7 जनवरी को अपने कक्ष में सम्मानित किया. छात्रा रुपा कुमारी का राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता सीनियर वर्ग के लिए चयन हुआ है और हरियाणा के कुरुक्षेत्र में आयोजित प्रतियोगिता में वह भाग लेने के जाएगी. वह बोकारो में विगत 30 दिसंबर को आयोजित राष्ट्रीय कबड्डी सब जूनियर प्रतियोगिता में शामिल होकर गोल्ड मेडल विजेता टीम का हिस्सा बनी. इस मौके पर प्रोफेसर डॉ मनोज तिवारी, डॉ सुरेंद्र कुमार व रुपा कुमारी के कोच अंगद सिंह मौजूद थे.
[wpse_comments_template]