Dhanbad : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-11-year-old-boy-shook-the-hearth-of-the-english-government-had-to-be-jailed/">
(Dhanbad) थाना क्षेत्र के मगध कॉलोनी, बरामुड़ी के निर्माणाधीन अपार्टमेंट में 4 अगस्त की रात चोरी की नीयत से आए युवक को पकड़कर जमकर पिटाई की गई, जिससे उसकी मौत हो गई. युवक की पहचान सिंदरी के डोमगढ़ निवासी राहुल के रूप में हुई. घटना के संबंध में बताया जाता है कि युवक निर्माणाधीन अपार्टमेंट के पास देखा गया था. अपार्टमेंट में मौजूद पिता-पुत्र ने उसे पकड़ लिया और बुरी तरह पिटाई कर अधमरा कर दिया और पुलिस को सूचना दी. देर रात पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल युवक को सदर अस्पताल में भर्ती करा दिया, जहां उसकी मौत हो गई. पुलिस ने आरोप पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए रात में ही एसएनएमएमसीएच भेज दिया गया. आरोपी पिता-पुत्र स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत नर्स के परिजन बताए जाते हैं. वहीं, मृतक की परिजन अंजू देवी ने बताया कि राहुल की हत्या की गई है. यदि राहुल चोरी करने गया था, तो उसे पकड़कर पुलिस के हवाले करना चाहिए था. राहुल धनबाद में एक किराना दुकान पर काम करता था. यह भी पढ़ें :">https://lagatar.in/dhanbad-youth-dies-after-being-buried-under-rubble-during-illegal-coal-mining-in-baghmara/">
धनबाद : बाघमारा में अवैध कोयला खनन के दौरान मलबे में दबकर युवक की मौत [wpse_comments_template]

धनबाद : निर्माणाधीन अपार्टमेंट में चोरी करने गए सिंदरी के युवक की पिटाई से मौत
