
धनबाद-आसपास : निगम ने कतरास में हटाया अतिक्रमण, दुकानदारों में रोष समेत 2 खबरें

Katras : नगर निगम ने शनिवार को कतरास थाना चौक के समीप अतिक्रमण हटाया. निगम की टीम ने दो झोपड़ीनुमा दुकानों को तोड़ दिया, जिसका दुकानदारों ने जोरदार विरोध किया. उनका कहना था कि बिना पूर्व सूचना के दुकानें तोड़ दी गईं. वहां काफी देर तक हंगामा होता रहा. कतरास पुलिस की सख्ती के बाद दुकानदारों ने अपना-अपना सामान हटा लिया. अतिक्रमण हटाओ अभियान का नेतृत्व कर रहे धनबाद के फूड इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने बताया कि एक स्थायी दुकान के मालिक मो. साजिद अंसारी ने नगर निगम को लिखित शिकायत देकर अपनी दुकान के सामने से झोपड़ीनुमा दुकान को हटवाने का आग्रह किया था. शिकायत के आलोक में यह कार्रवाई की गई. इधर झोपड़ीनुमा दुकानों के मालिक अजय कुमार गोस्वामी, राजकुमार गोस्वामी व पूजा गोस्वामी ने बताया कि करीब चार दशक से वे लोग झोपड़ी बनाकर यहां दुकानदारी चला रहे हैं. निगम की टीम ने अचानक पहुंचकर दुकानों को तोड़ दिया.