Search

धनबाद-आसपास : निगम ने कतरास में हटाया अतिक्रमण, दुकानदारों में रोष समेत 2 खबरें

Katras : नगर निगम ने शनिवार को कतरास थाना चौक के समीप अतिक्रमण हटाया. निगम की टीम ने दो झोपड़ीनुमा दुकानों को तोड़  दिया, जिसका दुकानदारों ने जोरदार विरोध किया. उनका कहना था कि बिना पूर्व सूचना के दुकानें तोड़ दी गईं. वहां काफी देर तक हंगामा होता रहा. कतरास पुलिस की सख्ती के बाद दुकानदारों ने अपना-अपना सामान हटा लिया. अतिक्रमण हटाओ अभियान का नेतृत्व कर रहे धनबाद के फूड इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने बताया कि एक स्थायी दुकान के मालिक मो. साजिद अंसारी ने नगर निगम को लिखित शिकायत देकर अपनी दुकान के सामने से झोपड़ीनुमा दुकान को हटवाने का आग्रह किया था. शिकायत के आलोक में यह कार्रवाई की गई. इधर झोपड़ीनुमा दुकानों के मालिक अजय कुमार गोस्वामी, राजकुमार गोस्वामी व पूजा गोस्वामी ने बताया कि करीब चार दशक से वे लोग झोपड़ी बनाकर यहां दुकानदारी चला रहे हैं. निगम की टीम ने अचानक पहुंचकर दुकानों को तोड़ दिया.

भौरा में बीसीसीएल कर्मी के पुत्र ने की आत्महत्या

Joraphokhar : सुदामडीह थाना क्षेत्र की भौरा गोरखुटी पानी टंकी कॉलोनी में रहने वाले बीसीसीएल कर्मी सुरेश यादव के पुत्र चंदन कुमार यादव (19 वर्ष) ने अपने कमरे में गमछा के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की और शव को पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच धनबाद भेज दिया. परिजनों ने बताया कि चंदन सुबह से अपने पढ़ाई करने वाले कमरे में था. दोपहर में वह खाना खाने नहीं आया, तो घरवालों को चिंता हुई. दरवाजा को धक्का देकर खोला गया, तो चंदन फंदे पर झूल रहा था. परिजन उसे फंदे से उतार कर अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp