Dhanbad : धनबाद (Dhanbad) दिल्ली पब्लिक स्कूल, धनबाद ने वर्किंग डे पर विद्यार्थियों को छुट्टी देकर पिकनिक का कार्यक्रम तय किया. मैथन में पिकनिक के लिए स्कूल के शिक्षकों से 1100-1100 रुपया का चंदा भी इकट्ठा कर लिया गया. लेकिन बाद में झारखंड अभिभावक महासंघ के हस्तक्षेप पर कार्यक्रम रद्द कर दिया गया. जिले में और स्कूल के अभिभावकों के बीच यह चर्चा का विषय बना हुआ है.
बता दें कि दिल्ली पब्लिक स्कूल, धनबाद प्रबंधन ने 9 फरवरी को स्कूल के शिक्षकों के लिए पिकनिक आयोजित की थी. तैयारी लगभग एक सप्ताह से चल रही थी. स्कूल की प्राचार्या डॉ सरिता सिन्हा ने डीपीएस फैमिली ग्रुप में मैसेज डाल कर पिकनिक की जानकारी दी थी. वर्किंग डे के दिन विद्यार्थियों को छुट्टी देने की नोटिस भी दिया गया. जानकारी होने पर कई अभिभावकों ने बच्चों की पढ़ाई की क्षति होने की शिकायत की. झारखंड अभिभावक महासंघ के प्रदेश महासचिव मनोज कुमार मिश्रा ने भी हस्तक्षेप किया. उन्होंने बताया कि प्राचार्य से बात कर वर्किंग डे पर पिकनिक जाने का विरोध किया. हालांकि इसके तुरंत बाद प्राचार्या ने पिकनिक कैंसिल कर दिया. नोटिस भी तुरंत ग्रुप में डाल दिया. अब 9 फरवरी को डीपीएस में कक्षाएं पूर्ववत चलेंगी.






