Search

धनबाद: नगर निगम में शांति से डाले गए टेंडर, शांत रहे दबंग घरानों के ठेकेदार

कार्यालय के मुख्य द्वार पर सुबह से भारी संख्या में पुलिस थी तैनात

Dhanbad:  नगर निगम में गुरुवार 21 सितंबर को बगैर किसी विघ्न बाधा के टेंडर डाले गए. पिछले दिनों की घटना से सबक लेते हुए नगर निगम प्रबंधन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर रखे थे. लुबी सर्कुलर रोड स्थित निगम के कार्यालय के मुख्य द्वार पर सुबह 11 बजे से ही पुलिस मुस्तैद दिखी. फलस्वरूप दबंग ठेकेदारों को मौका ही नहीं मिला. बगैर किसी शोर गुल व खींचातानी के टेंडर डाले गए. हालांकि 11 बजे से ही दोनों दबंग घरानों सिंह मेंशन व रघुकुल के समर्थक जमे हुए थे. सभी ठेकेदारों ने शांतिपूर्ण ढंग से टेंडर डाला.

                    12 करोड़ के डाले गए टेंडर

[caption id="attachment_764164" align="aligncenter" width="272"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/09/nagar-police-1-272x181.jpg"

alt="" width="272" height="181" /> नगर निगम के द्वार पर तैनात पुलिस[/caption] धनबाद नगर निगम में कड़ी सुरक्षा के बीच गुरुवार को 12 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं के लिए टेंडर डाले गए. धनबाद नगर निगम ने 25 करोड़ की योजनाओं के लिए टेंडर निकाला था. पिछली बार 13 करोड़ की योजनाओं के लिए टेंडर डाले गए थे. शेष 12 करोड़ की योजनाओं का टेंडर गुरुवार को डाला गया. इस बार भी 52 योजनाओं का टेंडर हुआ है. बता दें कि सड़क-नाली निर्माण की इन योजनाओं के टेंडर को लेकर कुछ दिन पहले नगर निगम संवेदक संघ ने बैठक की थी. बैठक में सहमति से पेपर डालने का निर्णय हुआ था.

बाधित रहा निगम का कार्य

टेंडर डालने में किसी भी तरह की अप्रिय घटना व दबंगई को रोकने के लिए पुलिस ने निगम कार्यालय के मुख्य द्वार पर ही डेरा डाल रखा था. हालांकि इस व्यवस्था से आम लोगों को काफी परेशानी हुई. निगम में जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, वाटर, होल्डिंग एवं अन्य कार्य बुरी तरह प्रभावित रहे. बता दें कि प्रत्येक गुरुवार को नगर निगम द्वारा समाधान दिवस मनाया जाता है, जिसमें निगम के कर्मी एवं अधिकारी लोगों के जन्म मृत्यु, होल्डिंग, वाटर व अन्य संबंधित समस्याओं का निपटारा करते हैं. परंतु टेंडर प्रक्रिया को लेकर समाधान दिवस का कार्य भी नहीं हो सका. [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp