Search

धनबाद : तोपचांची में घर में घुसकर लाखों की चोरी

Topchanchi : तोपचांची थाना क्षेत्र के बरवाडीह गांव में सोमवार की रात चोरों ने सरयू केवट के घर में घुसकर लाखों की संपत्ति चोरी कर ली. चोर अलमारी तोड़कर नकदी और जेवरात लेकर भाग निकले. सरयू केवट ने बताया कि छह से सात की संख्या में चोर रात करीब 12 बजे उनके घर में घुसे और कमरे में अलमारी का ताला तोड़कर दो लाख 70 हजार रुपए नकद, 500 ग्राम चांदी के बिस्कुट (कीमत 40 हजार रुपए), तीन जोड़ी चांदी की पायल, दो छोटे बक्से, LIC व बैंक के बांड पेपर लेकर फरार हो गए. भुक्तभोगी ने मंगलवार को तोपचांची थाना में लिखित शिकयत की है. पुलिस मामले की जांच-पउताल कर रही है. [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp